Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा जाटों के समर्थन में उतरे राजस्थान के जाट

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2016 03:28 AM (IST)

    हरियाणा में उफान पर चल रहे जाट आंदोलन की आग से राजस्थान भी अछूता नहीं रह रहा है। हरियाणा से सटे राजस्थान के जाटों ने भी हुंकार भरते हुए आरक्षण आंदोलन ...और पढ़ें

    Hero Image

    जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। हरियाणा में उफान पर चल रहे जाट आंदोलन की आग से राजस्थान भी अछूता नहीं रह रहा है। हरियाणा से सटे राजस्थान के जाटों ने भी हुंकार भरते हुए आरक्षण आंदोलन में उतरने का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी राजस्थान के जाटों के इस आंदोलन में शामिल होने की रूप रेखा पूरी तरह से तैयार नहीं की गई है, लेकिन नेताओं ने चेता दिया है कि जल्द ही हरियाणा के जाटों की आरक्षण सम्बन्धी मांगे नहीं मानी गई तो जल्द ही राजस्थान के जाट दिल्ली के लिए कूच करेंगे। पूर्व सांसद और जाट नेता डॉ.हरी सिंह ने जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हरियाणा के जाटों की आरक्षण संबंधी मांगे जायज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण के लिए शांतिपूर्ण चल रहे जाट आंदोलन को सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत भड़काने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शांति से बात नहीं बनी तो जाटों को मजबूरन क्रान्ति की राह पकडऩी पड़ी है।

    डॉ. हरी सिंह ने एक बार फिर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बेबाक तरीके से आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत ने ही राजस्थान में जातियों को आपस में भड़काने का काम किया है।

    डॉक्टर सिंह ने कहा कि गुर्जरों की भी आरक्षण संबंधी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। इधर भरतपुर और धोलपुर जिलों में जाट समाज के लोगों ने कई जगहों पर धरना देते हुए सड़कों को जाम कर दिया, कुछ स्थानों पर आगजनी भी की। दूसरी तरफ भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने रेलमार्ग और नेशनल हाईवे को रोकने का निर्णय लिया है और कहा गया है कि भरतपुर से उठी आंदोलन की आग पूरे राजस्थान में फैलेगी। भरतपुर के एक अन्य जाट समुदाय ने भी 22 फरवरी से भरतपुर-अलवर मार्ग पर महापड़ाव की घोषणा कर पुलिस एवं प्रशासन की चिंताए बढ़ा दी है।