Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे में पूरा परिवार अचेत प़़डा था और सबके मुंह से झाग निकल रहा था

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Sep 2017 10:16 AM (IST)

    प़़डोसियों की मदद से इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान पति, पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कमरे में पूरा परिवार अचेत प़़डा था और सबके मुंह से झाग निकल रहा था

    जयपुर। जयपुर में सामूहिक खुदकुशी के इरादे से एक ही परिवार के पांच लोगों ने बीती रात जहर खा लिया। इस घटना में पति-पत्नी व उनकी दो संतानों समेत चार की मौत हो गई। जबकि एक बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक तौर पर आर्थिक तंगी के चलते परिवार के सामूहिक रूप से जहर खाने की बात सामने आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर के करधनी थाना इलाके के सर्वोदय नगर में डूंगरराम अपने पांच सदस्यीय परिवार के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार वह प्रॉपर्टी का काम करता था और शायद व्यापार में घाटे के कारण ही इस परिवार ने यह कदम उठाया। घटना में डूंगरराम, उसकी पत्नी सुमन, बेटी खुशी और बेटे जितेंद्र की मौत हो गई। वहीं सबसे छोटे बेटे धर्मेद्र का अस्पताल में इलाज जारी है।

    बहन घर आई तो पता चला

    डूंगरराम जयपुर में पिछले 15 साल से अपने परिवार के साथ रह रहा था। बुधवार को प़़डोस में रहने वाली डूंगरराम की बहन भंवरी देवी घर आई तो उसे डूंगरराम का घर बंद मिला। इस पर वह प़़डोसी के घर से डूंगरराम के घर की छत पर गई और घर में घुसी तो वहां का नजारा देख कर स्तब्ध रह गई। कमरे में पूरा परिवार अचेत प़़डा था और जहर की शीशियां प़़डी थीं। सबके मुंह से झाग निकल रहा था। प़़डोसियों की मदद से इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान पति, पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई।

    सुसाइड नोट भी मिला

    पुलिस को चार घंटे की तलाशी के बाद वहां एक सुसाइड नोट भी मिला। इसमें घाटे की बात लिखी थी और कहा गया है कि कर्ज का पैसा लौटाने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। पैसा उनके पास है नहीं, इसलिए सब मिलकर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। अब पुलिस इनके मोबाइल फोन जब्त कर रिकॉर्ड खंगाल रही है।