Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबंगों ने दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Sep 2017 12:22 PM (IST)

    15 मिनट तक महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट होती रही,यह सब देखकर पास ही रहने वाली एक महिला ने निर्वस्त्र की गई पीड़तिा को अपने कपड़े पहनाए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दबंगों ने दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा

     जयपुर, [जागरण संवाददाता] । राजस्थान में सीकर जिले के दुल्हेपुरा गांव में एक दलित महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह हरकत भी एक छोटी सी बात को लेकर की गई।

    पुलिस के अनुसार मंगलवार को दुल्हेपुरा गांव की एक महिला अपने दो बच्चों के साथ मंगलचंद जाट के खेत में होकर गुजर रही थी। मंगलचंद ने उन्हे खेत से बाहर जाने के लिए कहा, महिला तो चली गई,लेकिन बच्चे वहीं खेलने लग गए। इससे नाराज हुए मंगलचंद ने पहले तो दोनों बच्चों की पीटाई की और फिर जब महिला अपने बच्चों को बचाने आई तो उसके कपड़े फाड़ कर मारपीट करना प्रारम्भ कर दिया। इसी बीच मंगलचंद के अन्य परिजन भी खेत में पहुंच गए और महिला को पूरी तरह से निर्वस्त्र कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 15 मिनट तक महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट होती रही,यह सब देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हे अलग किया। पास ही रहने वाली एक महिला ने निर्वस्त्र की गई पीड़तिा को अपने कपड़े पहनाए। महिला ने मंगलचंद एवं अन्य चार लोगों के खिलाफ मारपीट एवं लज्जा भंग के प्रयास कर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। महिला और बच्चों को लाठियों एवं पत्थरों से मारने की बात आसपास के लोग बयान कर रहे हैं  पुलिस थाना अधिकारी सुरेन्द् सैनी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पुलिस उप अधीक्षक कर रहे है ।

    यह भी पढें: दलित एवं गरीब निकट जाएगी राजस्थान भाजपा