महिला SDM का आरोप, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पति का पाक से है संबंध
अजनाला की एसडीएम डॉ. अनुप्रीत कौर ने आरोप लगाया है कि उसके अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पति बचित्तर सिंह ढिल्लों के पाकिस्तान से संबंध है। वह नशे का भी आदी है।
जेएनएन, तरनतारन। अजनाला की एसडीएम डॉ. अनुप्रीत कौर ने अपने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पति बचित्तर सिंह ढिल्लों पर पाकिस्तान से संबंध होने का आरोप लगाया है और मामले को शीघ्र अदालत में ले जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनका पति नशे का आदी है आैर उनके पद का दुरुपयोग करता रहा है।
पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम डॉ. अनुप्रीत कौर ने बताया कि उनका पति ढिल्लों नशे का आदी है, जिसने धोखे में रखकर उससे शादी की थी। शादी के बाद ढिल्लों ने उनके पद का दुरुपयोग किया। इस पर थाना सिटी तरनतारन में 8 जुलाई, 2015 को एफआइआर दर्ज करवाई गई। इस मामले में अदालत ढिल्लों को सजा सुना चुकी है, जबकि हेरोइन तस्करी के मामले में सुनवाई चल रही है।
डॉ. अनुप्रीत ने आरोप लगाया कि हेरोइन तस्करी के मामले की पुलिस जांच में ढिल्लों के पाकिस्तान के तस्करों से संबंधों का पता चला था। ढिल्लों से पाकिस्तानी सिम कार्ड भी बरामद हुआ था। डोप टेस्ट में भी ढिल्लों नशे का आदी पाया गया। उन्होंने बताया कि ढिल्लों अपनी निजी गाड़ी पर लालबत्ती लगाता है और खुद को ह्यूमन राइट्स आयोग का चेयरमैन बताता है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।
एसडीएम ने बताया कि ढिल्लों मुझे बदनाम करने के लिए गलत बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने खुद पर पति की तरफ से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को षड्यंत्र करार दिया है। उन्होंने अमृतसर की अदालत में तलाक का मुकदमा भी दायर किया गया है। साथ ही अपनी शिकायत की कॉपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन व महिला आयोग की प्रदेश चेयरपर्सन को भेजी है।
----------
पति ने कहा, झूठे मामले में फंसा कर भेजा जेल
उधर, एसडीएम के पति व कबड्डी खिलाड़ी बचित्तर सिंह ढिल्लों ने कहा कि मुझे झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा गया है। अनुप्रीत ने पद का दुरुपयोग कर मुझे बदनाम किया। मैं न तो नशा करता हूं और न ही कभी लालबत्ती गाड़ी का प्रयोग किया है। मुझे पहले साजिश कर फंसाया गया और अब डर है कि कहीं झूठे मुकदमे में न फंसा दिया जाए।
----------
एक मामले में हो चुकी है सजा : एसएसपी
तरनतारन के एसएसपी हरजीत सिंह ने कहा कि एसडीएम डॉ. अनुप्रीत कौर की शिकायत पर एक मामले में ढिल्लों को ढाई वर्ष की सजा हो चुकी है, जबकि एक मामला अभी लंबित है। पुलिस ने ढिल्लों से एक पाक सिम कार्ड भी बरामद किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।