Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के जश्‍न में दूल्हे की बहन का हाथ पकड़ा तो चाचा-भतीजा की हत्या

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 07:59 PM (IST)

    तरनतारन में एक शादी समारोह में उीजे की धुन पर डांस के दौरान एक युवक ने दूल्‍हे की बहन का हाथ पकड़ लिया। इससे गुस्‍साए दूल्‍हे और उसके परिजनों ने युवक व उसके चाचा की हत्‍या कर दी।

    शादी के जश्‍न में दूल्हे की बहन का हाथ पकड़ा तो चाचा-भतीजा की हत्या

    जेएनएन, तरनतारन। जिले के गांव भूसे में शादी समारोह में डीजे पर नाचते समय दूल्हे की बहन का हाथ एक रिश्तेदार युवक ने पकड़ लिया। इस पर गुस्साए दूल्हे ने अपने भाइयों के साथ मिलकर युवक और उसके चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने दोनों के शव 15 किलोमीटर दूर फेंक दिए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर दूल्हे सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बासरके गांव के लखविंदर सिंह ने थाना सराय अमानत खां पुलिस को बताया कि गांव भूसे में अजमेर सिंह के बेटे मनप्रीत सिंह बब्बू की भकना खुर्द निवासी मनमीत कौर के साथ शादी थी। वीरवार को डोली लेकर जब मनप्रीत घर लौटा तो शाम को भंगड़े की रस्म के दौरान उसके भाई बलविंदर सिंह उर्फ बिंदा और चाचा रणजोध सिंह उर्फ जोधा ने नाचते समय दूल्हे की बहन का हाथ पकड़ लिया।

    इस पर वहां हंगामा हो गया। दूल्हे ने म्यान से तलवार निकाल ली, लेकिन कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया। लखविंदर ने बताया कि रात को बलविंदर व रणजोध शादी वाले घर में ही एक कमरे में सो गए। इस दौरान गुस्साए दूल्हे ने अपने भाई शरणजीत सिंह, गुरजंट सिंह, गुरमेज सिंह और चाचा जसवंत सिंह के साथ मिलकर सो रहे बलविंदर व रणजोध को पीट-पीट कर मार डाला। इसके बाद आरोपियों ने दोनों के शव उठाकर घर से करीब 15 किलोमीटर दूर जाकर गांव बासरके खुर्द में फेंक दिए।

    घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हरजीत सिंह, एसपी रुपिंदर भारद्वाज, थाना सराय अमानत खां प्रभारी कंवलप्रीत सिंह व ड्यूटी अधिकारी प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।