Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी से छेड़छाड़ की तो पत्‍नी ने पीट-पीट कर मार डाला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2016 04:41 PM (IST)

    संगरूर जिले क दिड़बा क्षेत्र में एक व्‍यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी पर बुरी नजर डाली आैर उससे छेड़छाड़ की ताे उसकी पत्‍नी ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। वह व्‍यक्ति हाल ही में जेल से जमानत पर छूूट कर आया था।

    संवाद सहयोगी, दिड़बा (संगरूर)। क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ में एक व्यक्ति ने अपनी ही बेटी पर बुरी नजर डाली और उससे छेड़छाड़ की तो पत्नी ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। इसमें महिला का साथ उसके जीजा (व्यक्ति का साढ़ू) ने भी दिया। यह व्यक्ति हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर घर आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमानत पर जेल से छूट कर आया था, बेटी कमरे में चाय देने गई तो की गंदी हरकत

    पुलिस ने मारे गए व्यक्ित हुजूर सिंह के भाई शिकायत पर उसकी पत्नी और साढू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, हजूर सिंह जेल से जमानत पर अपने घर आया हुआ था।

    मंगलवार को वह घर में था तो उसकी नाबालिग बेटी उसे चाय देने कमरे में गई। इसी दौरान हजूर सिंह ने लड़की से छेड़छाड़ की ओर उसे पकड़ लिया। इस पर लड़की चीखने लगी। चीख सुनकर लड़की की मां दूसरे कमरे से भागी-भागी वहां पहुंची। लड़की ने उसे पिता की करतूत बताई तो महिला दंग रह गई और वह पति को भला-बुरा कहने लगी।

    बताया जाता है कि वहीं पास में मौजूद हजूर सिंह का साढ़ू यानि महिला का जीजा हरदम सिंह भी वहां पहुंच गया। इसी दौरान कहासुनी के बीच महिला का गुस्सा भड़क गया और उसने पति की पिटाई शुरू कर दी। इसमें उसका साथ हरदम सिंह भी देने लगा। पति की हरकत से क्षुब्ध महिला ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिए। वह उसे तब तक पीटती रही जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

    हजूर सिंह की मौत के बाद दोनों वहां से फरार हो गए। पुलिस मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि हजूर सिंह के भाई कुलवंत के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।