Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरान शरीफ बेअदबी मामलेे में विहिप नेता गिरफ्तार, उपाध्यक्ष बोले- बेकसूर है

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2016 03:33 PM (IST)

    कुरान शरीफ बेअदबी मामले में पुलिस ने विहिप नेता को गिरफ्तार किया है। उपाध्यक्ष कह रहे हैं कि पुलिस ने उन्हें झूठा फंसाया है।

    Hero Image

    मलेरकोटला, [जेएनएन]। मलेरकोरटला में कुरान शरीफ की बेअदबी मामले में नित नए खुलासेे हो रहे हैं। पुलिस का दावा हैै कि आरोपियों ने दंगे भड़काने के लिए ऐसा किया था। जबकि विश्व हिंदू परिषद पुलिस पर उनके एक नेता को बेवजह मामले में फंसाने के आरोप लगा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हरियाणा के बदमाश विजय कुमार और पंजाब के पठानकोट के रहने वाले नंदकिशोर और उसके बेटे गौरव को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की दंगे भड़काने की साजिश थी और पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह भी कबूला।

    पढ़ें : कुरान शरीफ के फटे पन्ने मिलने से तनाव, हवाई फायरिंग में दो घायल

    उपाध्यक्ष बोले- विहिप के नेता को साजिशन फंसाया

    विश्व हिंदू परिषद की पंजाब इकाई के उपाध्यक्ष दविंदर शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने परिषद के एक नेता को बेवजह मामले में फंसाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस नंदकिशोर को आरोपी बनाया है वह बेअदबी वाली घटना के दिन पठानकोट में था। उसका कुरान शरीफ के मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

    पढ़ें : कुरान शरीफ से बेअदबी, थी दंगे भड़काने की साजिश

    विहिप का नेता है आरोपी नंद किशोर

    नंद किशोर इस वक्त विश्व हिंदू परिषद के मंत्री विभाग हैं। उनके पहले इस पद पर देवंदर शर्मा थे। देवेंदर ने ही नंदकिशोर को यह जिम्मेदारी सौंपी थी।

    बेअदबी के बाद फरजाना आलम के घर हुई तोड़फोड़

    बता दें कि मलेरकोटला में 24 जून की देर रात को जरग चौक के पास स्थित मदरसे के बाहर कुरान शरीफ के पन्ने फाड़े हुए मिले थे। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था और गुस्साए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुख्य संसदीय सचिव व विधायक फरजाना आलम के घर पर भी तोडफ़ोड़ की। इस दौरान पुलिस फायरिंग में दो लोग भी घोयल हो गए थे।

    अपराध से संबंधित पंजाब की और ख़़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें