Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन बोले, कांग्रेस आटा-दाल स्कीम में चायपत्ती व चीनी भी देगी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 05:57 PM (IST)

    कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर आटा-दाल स्कीम का दायरा बढ़ाते हुए इसके साथ चायपत्ती व चीनी भी दी जाएगी।

    जेएनएन, संगरूर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यदि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी तो आटा-दाल स्कीम के साथ चायपत्ती व चीनी भी दी जाएगी।

    संगरूर के दिड़बा में सोमवार को रैली को संबोधित करते हुए कैप्टन ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकार को सरकारी अधिकारी नहीं, बल्कि अकाली दल के जत्थेदार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की हो रही बेअदबी इस बात की गवाही देते हैैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : बादल बोले, केजरीवाल का गुरु घर आना राजनीतिक स्टंट

    मालेरकोटला में कुरान शरीफ की हुई बेअदबी के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार को बिना किसी देरी के इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को अंदर कर देना चाहिए। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक नरेश यादव संबंधी पूछे सवाल पर कैप्टन ने कहा कि उसके खिलाफ यदि पुलिस के पास सुबूत हैं तो जल्द कार्रवाई करके अंदर करना चाहिए।

    आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए चुनाव घोषणा पत्र पर श्री हरमंदिर साहिब के साथ झाड़ू छापने के संबंध में कैप्टन ने कहा कि एचएस फूलका के माफी मांगने से सिख धर्म का मामला हल नहीं होता, इसके लिए घोषणा पत्र बनाने वाला कंवर संधू जिम्मेदार हैं, वह सिखों से माफी मांगे।

    पढ़ें : आम आदमी पार्टी पंजाब के लिए खतरनाक : बादल