Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में अरविंद केजरीवाल का विरोध, गो बैक के लगे नारे

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 06:17 AM (IST)

    पंजाब में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे अरविंद केजरीवाल को एक इफ्तार पार्टी के दौरान राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ा। यहां केजरीवाल गो बैक औऱ मुर्दाबाद के नारे लगे।

    जागरण संवाददाता, संगरूर। पंजाब में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे अरविंद केजरीवाल को यहां एक इफ्तार पार्टी के दौरान राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ा। उनके विरोध में केजरीवाल गो बैक औऱ मुर्दाबाद के नारे लगे।

    अरविंद केजरीवाल हीना हवेली में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उनका काफी विरोध हुआ। क्योंकि मलेरकोटला में पिछले दिनों हुई पवित्र कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में उनकी पार्टी के दिल्ली से विधायक का नाम जोड़ा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : कुरान शरीफ बेअदबी मामला: आप विधायक से संगरूर में होगी पूछताछ

    केजरीवाल ने अकालियों को कोसा

    धर्मग्रंथ की बेअदबी के मामले में पार्टी के विधायक का नाम आने पर अरविंद केजरीवाल ने अब उलटा विरोधियों पर निशाना साध दिया है। केजरीवाल ने इस घटना के लिए सीधे-सीधे अकाली दल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उनके विरोधी नफरत फैला कर अपने राजनीतिक हित साधना चाहते हैं, लेकिन वे विरोधियों केे मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

    केजरीवाल ने कहा कि विरोधी उनकी पार्टी और नेताओं को बदनाम करने के लिए झूठी साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता सभी धर्मों का आदर करते हैं। उन्होंने कुरान शरीफ की बेअदबी पर अफसोस जताया और इस घटना की कड़ी निंदा भी की।

    पढ़ें : केंद्र का काम मोदी विदेश घूमते रहें और केजरीवाल को तंग करते रहें : केजरीवाल

    आलम ने किया विरोध का 'इजहार'

    उधर, शिरोमणि अकाली दल की सीनियर नेता व पूर्व डीजीपी इजहार आलम की अगुआई में अकाली दल के वर्कर्स ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। अकालियों ने अरविंद केजरीवाल गो बैक और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढऩे से रोके रखा।

    पंजाब की राजनैतिक हलचल की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें