Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालाबूला में विकास कार्य ठप होने से रोष

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 Jul 2015 03:40 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, शेरपुर (संगरूर) एक तरफ अकाली-भाजपा सरकार गांवों के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपय

    संवाद सहयोगी, शेरपुर (संगरूर)

    एक तरफ अकाली-भाजपा सरकार गांवों के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की ग्रांटें बांटने के दावे कर रही हैं, दूसरी तरफ ब्लॉक शेरपुर के गांव कालाबूला में विकास कार्य ठप होने से लोग नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। गांव के भरपूर ¨सह, गुरजंट ¨सह, मक्खन ¨सह, सज्जन ¨सह, गुरतेज ¨सह, गुलजार ¨सह ने बताया कि पहले ही गांव की निकासी का बड़ा हिस्सा दलितों के छप्पड़ में डाला गया है, दूसरा छप्पड़ के पानी की निकासी के लिए डाली गई लाखों रुपये की पाइप लाइन का कार्य भी अधर में लटका है। बुजुर्गों के लिए बनाया जा रहा शेड सियासत की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। गर्मियों के दिनों में भी दलितों के घरों के नजदीक बने निकासी छप्पड़ का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में दाखिल हो रहा है। गांव की बदकिस्मती यह है कि जब भी कोई पंचायत बनी तो शुरुआती दौर में विकास कार्य जरूर चले, ¨कतु बाद में सदस्यों का एक मत न होने के चलते गांव के विकास कार्य अधर में ही लटक गए, जिसका सबसे बड़ा नुकसान दलित परिवारों को हो रहा है। दलितों के घरों के समक्ष खड़े गंदे पानी के कारण घरों की दीवारों पर सीलन आ रही है व गंदे पानी के कारण लोग भयानक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। गांव निवासियों ने सरकार से मांग की कि गांव कालाबूला के ठप हो चुके विकास कार्यों को जल्द शुरु करवाया जाए, ताकि दलित लोगों को राहत मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव की सरपंच अमरजीत कौर चहल ने कहा कि गांव के कुछ रूके हुए विकास कार्यों के संबंध में पंचायत जल्द ही बीडीपीओ दफ्तर से संपर्क करके कार्यों को चालू करवा दिया जाएगा।