औलाद की चाहत में महिला ने तांत्रिक के कहने पर ले ली मासूम भतीजी की जान
एक महिला ने तांत्रिक के बहकावे में आकर अपनी औलाद की चाहत मेंं अपने भाई की मासूम बेटी की हत्या कर दी। इसमें उसके पति ने भी उसका साथ दिया।
जेएनएन, रूपनगर [रोपड़]। एक महिला ने अपनी आैलाद के लालच में अपनी भाभी की गोद सूनी कर दी। उसने अपने पति के साथ मिलकर अपने भाई की मासूम बेटी को अगवा कर मार डाला। उन्हाेंने एेसा एक तांत्रिक के बहकावे में आकर किया।
घटना जिले के गांव माजरी जट्टां की है। छह साल की सुमन 30 जुलाई से लापता थी और उसका का शव गन्ने के खेत से मिला। पुलिस जांच में सामने आया है कि बच्ची की बुआ कुलविंदर कौर व फूफा अवतार सिंह ने संतान की चाहत में किसी तांत्रिक के कहने पर अंधविश्वास में आकर उसी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें : युवती हुस्न का जलवा दिखा रुकवाती थी वाहन और फिर...
बलि देने के लिए ले जाना था तांत्रिक के पास, पुलिस को सक्रिय देख हत्या कर शव फेंका
एसएसपी वरिंदर पाल सिंह ने गांव माजरी जट्टां के हरमेल सिंह ने थाना सदर में सूचना दी थी कि उनकी बेटी सुमन 30 जुलाई की दोपहर को अपने दादा देव सिंह के घर गई थी। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। उन्होंने शंका जताई थी कि बच्ची को अगवा किया गया है।
पढ़ें : बिजनेसमैन की बेटी के साथ लव, सेक्स और फिर धोखा...
उन्होंने बताया कि बच्ची की तलाश शुरू की गई। इस दौरान 1 अगस्त को बच्ची का शव उसके दादा के घर के पास गन्ने के खेत में मिला। शव क्षत-विक्षत हो चुका था। मामले की जांच के लिए डीएसपी मनवीर सिंह बाजवा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम में बनाई गई। जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पढ़ें : बहन से दो भाइयों ने किया गैंग रेप, शोर मचाया तो मुंह में डाला तेजाब
डीएसपी मनवीर सिंह बाजवा ने बताया कि सुमन की हत्या उनके बुआ व फूफा ने किसी तांत्रिक के चक्कर में फंसकर की। पहले इनका इरादा तांत्रिक के बताए अनुसार सुमन का अपहरण कर बलि देने का था। लेकिन, बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस काफी सक्रिय हो गई और आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। इसलिए उन्होंने सुमन की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया।
दस साल पहले हुई थी बुआ की शादी, नहीं था कोई बच्चा
पुलिस जांच में सामने आया है कि कुलविंदर कौर का विवाह दस साल पूर्व गांव चक्कढेरां के रहने वाले अवतार सिंह उर्फ तारू के साथ हुआ था। दस साल बाद भी उनके कोई संतान नहीं हुआ। इस दौरान किसी तांत्रिक के कहने पर उन्हाेंने ऐसी भयानक साजिश रच डाली और मासूम भतीजी की जान ले ली।
दादा के घर पाए गए थे खून से सने कपड़े
एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान जब पुलिस टीम लड़की के दादा के घर पहुंची तो वहां से रक्त से सने कपड़े बरामद किए गए। घर की दीवारों पर भी रक्त के छींटे पड़े मिले। इसके बाद विशेष रूप से फोरेंसिक टीम ने पड़ताल की। इसके बाद हत्या की गुत्थी सुलझी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।