Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    160 स्वयंसेवकों ने नई ड्रेस पहन कर किया पथ संचलन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2016 07:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नंगल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मनाए जा रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी म

    जागरण संवाददाता, नंगल

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मनाए जा रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व को समर्पित पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। करीबी कस्बे भनुपली में नई ड्रेस पहन कर पहुंचे 160 स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद एकता व अखंडता के लिए प्रयास जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर स्वामी कृपालानंद जी महाराज ने अपने विचारों में कहा कि सभी को गुरु जी के बताए आदर्शो पर चल कर समाज की बेहतरी में अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए। आरएसएस के क्षेत्रीय सह प्रचारक बनवीर जी ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए प्रकाश पर्व मनाने का मकसद बताया। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने लंबे समय तक मानवता की रक्षा के लिए ऐसा सराहनीय योगदान दिया है जिसे आज भी याद करके नई पीढ़ी को प्रेरित किया जाता है। बताया गया कि डा. हेडगेवार जी ने वर्ष 1925 में संघ की स्थापना करके अंग्रेज राज के जुल्म के विरुद्ध देश वासियों को एकजुट किया था। तब से आज तक संघ वर्कर राष्ट्र प्रगति में अपना योगदान देते आ रहे हैं। रूट मार्च के दौरान सभी स्वयंसेवक भनुपली बाजार से होते हुए पेट्रोल पंप से वापस आकर भनुपली ग्राउंड तक पहुंचे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें