Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर जान से मारने की धमकी के बाद युवक को गोलियों से भून डाला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jun 2017 09:42 AM (IST)

    बुंगा साहिब में स्विफ्ट कार सवार 5 हथियारबंद युवकों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। इससे पहले युवक को कई दिनों से फेसबुक पर वह धमकियां दे रहे थे।

    फेसबुक पर जान से मारने की धमकी के बाद युवक को गोलियों से भून डाला

    जेएनएन, रूपनगर। कीरतपुर साहिब-रूपनगर मार्ग पर स्थित गांव बुंगा साहिब के बस अड्डे पर शुक्रवार देर शाम स्विफ्ट कार में सवार होकर आए पांच युवकों ने रूपनगर के लैहडिय़ां गांव के 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर कार में सवार होकर रूपनगर की ओर फरार हो गए। इस घटना के कारण इलाके में दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंचे एएसआइ बलवीर सिंह ने बताया कि दविंदर सिंह हैप्पी पुत्र दिलबाग सिंह निवासी लैहडिय़ां (रूपनगर) को पिछले कई दिनों से फेसबुक अकाउंट पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे स्विफ्ट कार सवार नूरपुरबेदी की ओर से बूंगा साहिब आए तथा गोली मारने के बाद हत्यारे रूपनगर की ओर फरार हो गए। युवक को बाईं ओर से गोली मारी गई है।

    एसएसपी निलांबरी जगदले के मुताबिक पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पंजाब पुलिस की सूचना पर हिमाचल पुलिस ने नालागढ़ रोड से वारदात में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है। इस हत्या को ब्रह्मणमाजरा (रूपनगर) में हुई हत्या के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि दविंदर ब्राह्मणमाजरा में मारे गए पहलवान देसराज मल्ल के साथ ही था। हत्या आरोपी चंडीगढ़ में हत्या करने वाले गैंग के सदस्य भी बताए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसा युवक बनाता रहा नाबालिग लड़की से संबंध