श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर किया पश्चाताप
संवाद सहयोगी, रूपनगर जिला शिअद अमृतसर की ओर से रविवार को जिलाध्यक्ष फौजा ¨सह धनौरी की अध्यक्षता मे
संवाद सहयोगी, रूपनगर
जिला शिअद अमृतसर की ओर से रविवार को जिलाध्यक्ष फौजा ¨सह धनौरी की अध्यक्षता में गुरुद्वारा श्री सतनाम ¨सह साहिब में श्री सहज पाठ का आयोजन किया गया।
फौजा ¨सह धनौरी के अनुसार पिछले साल के दौरान बरगाड़ी सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर पश्चाताप के रूप में श्री सहज पाठ साहिब का आयोजन पार्टी की ओर से किया गया है। उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि खुद को पंथक सरकार कहलाने वाली बादल सरकार आज तक बेअदबी करने वाले आरोपियों को काबू नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि शिअद अमृतसर बादल सरकार की कथनी व करनी का खुल विरोध करता है तथा मांग करता है कि बेअदबी करने वाले आरोपियों को जल्द काबू करते हुए उन्हें संगतों के समक्ष बेनकाब किया जाए। इस मौके पंथक मर्यादा के अनुसार सहज पाठ के भोग डाले गए व कीर्तन आयोजित किया गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में संगतों के अलावा भाग ¨सग सुरतापुर, कुलदीप ¨सह, मेंबर एसजीपीसी हरभजन ¨सह गिल, नाहर ¨सह संतोखगढ़, दिलबाग ¨सह बुर्जवाला, दिलबाग ¨सह धनौरी, जगतार ¨सह मुंडियां, जस¨वदर कौर काहलों, जस¨पदर कौर, भु¨पदर ¨सह कोटला, प्रेम ¨सह, पाल ¨सह लखमीपुर, लाभ ¨सह, जो¨गदर ¨सह, सुख¨जदर ¨सह सोढी, कुलदीप ¨सह पुरखाली, कमलजीत कौर नूहो कालोनी विशेष रूप से हाजिर थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।