मलेरिया व डेंगू से निपटने के लिए विभाग ने कसी कमर
संवाद सहयोगी, रूपनगर रूपनगर के सिविल अस्पताल में स्थित जिला ट्रे¨नग सेंटर के हाल में आज सिविल सर्ज

संवाद सहयोगी, रूपनगर
रूपनगर के सिविल अस्पताल में स्थित जिला ट्रे¨नग सेंटर के हाल में आज सिविल सर्जन डॉ. बल¨वदर ¨सह के दिशा निर्देशों पर डेंगू व मलेरिया संबंधी जिले भर के मल्टीपर्पज हेल्थ सुपरवाइजरों (मेल) की विशेष बैठक डॉ. सुमित शर्मा की अध्यक्षता में हुई। डॉ. सुमित ने हिदायत दी कि मलेरिया ब्लड स्लाइडों को एकत्रित करने के सालाना लक्ष्य के अनुसार कुल आबादी की सात फीसदी के हिसाब से स्लाइड बनाई जाएं। इसके अलावा उन्होंने हर सुपरवाइजर को अपने अपने अधिकार क्षेत्र में बुखार संबंधी सर्वे करवाने व मलेरिया व डेंगू संबंधी सर्वे रिपोर्ट रोजाना व मासिक भेजा जाना सुनिश्चित बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक हेल्थ वर्करों को हिदायत दी जाए कि वे अपने अपने अधिकारी वाले गांवों की कुल आबादी के अलावा घरों की कुल संख्या का नक्शा तैयार करें।
उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू वार्ड स्थापित करवाते हुए वहां मच्छर दानियां उपलब्ध करवाने की हिदायतें भी दीं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार की ओर से मलेरिया व डेंगू संबंधी नोटीफिकेशन हर सरकारी व प्राइवेट अस्पताल मैनेजमेंट के साथ साथ हर लेबोरेटरी को उपलब्ध करवाई जाए। इसके अलावा लोगों को मलेरिया व डेंगू के कारण, लक्षण व बचाव संबंधी विशेष रूप से जागरूक भी किया जाए। उन्होंने बताया कि डेंगू व मलेरिया का टेस्ट जिले के हर सरकारी अस्पताल की लेबोरेटरी में मुफ्त किया जाता है।
इस मौके जिला मास मीडिया एवं सूचना अफसर जगत राम सहित संतोष कुमारी, तेलू राम, रणजीत ¨सह, खुशहाल ¨सह, सिकंदर ¨सह, दयाल ¨सह, जगतार ¨सह, भु¨पदर ¨सह तथा विभिन्न ब्लॉकों के सुपरवाइजर हाजिर थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।