Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबार्ड द्वारा 2016-17 के लिए तैयार कर्ज योजना जारी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2015 05:46 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, रूपनगर : जिला रूपनगर में विभिन्न बैंकों के द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं प्रगत

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, रूपनगर : जिला रूपनगर में विभिन्न बैंकों के द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से स्थानीय लघु सचिवालय में यूको बैंक के द्वारा विशेष बैठक आयोजित की गई। जिला स्तरीय जायजा कमेटी व जिला सलाहकार कमेटी की इस 152 वीं की बैठक की अध्यक्षता एडीसी जनरल सुरभि मलिक ने की जबकि इस बैठक में एडीसी विकास बलजीत ¨सह विशेष रूप से हाजिर हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के दौरान डेयरी विकास सहित बागबानी, पशु पालन, अनुसूचित जाति व कबीलों से संबंधित योजनाओं, भूमि विकास, वित निगम, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के तहत एजीएसवाइ योजना तथा खादी ग्रामीण उद्योग बोर्ड से संबंधित योजनाओं ते तहत अब तक किए गए कार्यों व निर्धारित लक्ष्यों का जायजा लिया गया। इस बैठक के दौरान नाबार्ड द्वारा 2016-17 के लिए तैयार की गई कर्जा योजना को भी एडीसी के द्वारा जारी किया गया।

    एडीसी ने बैंक अधिकारियों को गरीबों के हित में अधिक से अधिक कर्जे देने को कहा तथा यह हिदायत दी कि किसी को भी कर्जा देते वक्त सकारात्मक रूख अपनाया जाए। कर्जा लेने वाले हर व्यक्ति को हर औपचारिकता के बारे एक ही बार अवगत करवाते हुए उन्हें पूरा करवाया जाए ताकि किसी को बार-बार बैंक का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने लीड बैंक अफसर को कहा कि आज हुई बैठक में जो बैंक अधिकारी नहीं शामिल हुए हैं उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए तथा यह भी कहा कि हर बैंक तिमाही डाटा छह तारीख तक भेजा जाना सुनिश्चित बनाए।

    उन्होंने कहा कि आज के दौर में कृषि से संबंधित सहायक धंधे लाभ वाले साबित हो रहे हैं तथा उन्होंने बैंक अधिकारियों को डेयरी का व्यवसाय करने वालों को पहल के आधार पर कर्जा देने तथा डेयरी विकास बोर्ड को सिखलाई कैंप आयोजित करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रार्थी का केस किसी कारण बैंक के द्वारा वापिस किया जाता है तो संबंधित विभाग को जरूर सूचित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने पंजाब एंड ¨सध बैंक तथा रोपड़ सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक की ग्रामीण शाखाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश भी दिए।

    बैठक के दौरान चीफ लीड जिला मैनेजर रोमेश नागपाल ने बताया कि पिछली तिमाही के दौरान कृषि व अन्य सहायक धंधों के लिए 70401.98 लाख रूपये, छोटे व मध्यम व्यवसायियों को 18390.37 लाख रूपये जबकि अन्य क्षेत्रों में 9034.69 लाख रूपये के कर्जे उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों को कहा कि डेयरी, पोल्ट्री व सूअर पालन के व्यवसाय के लिए कर्जा देने में गुरेज न करें तथा भेजी जाने वाली रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में ही भरकर भेजें। उन्होंने बताया कि पिछली तिमाही के दौरान जिले के सभी बैंकों के द्वारा 5938 करोड़ रूपये जमा किए गए जबकि 2407 करोड़ के कर्जे उपलब्ध करवाए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री की जनधन योजना के तहत विभिन्न बैंकों के द्वारा 9901 खाते खोलते हुए राज्य अंदर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने सभी बैंकर्स को नई शाखा खोलने से पहले सूचना देने को भी कहा।