Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों से इमारत में छिपी लड़की को बचाने के लिए रातभर भागती रही पुलिस

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jan 2016 12:26 PM (IST)

    पटियाला पुलिस ने तत्‍परता दिखाते हुए रात भर भटक कर मुसीबत में फंसी एक युवती को बचाया। इस युवती के पीछे कुछ बदमाश पड़ गए थे। उनसे बचने के लिए वह एक इमरत में छिप गई और पुलिस काे फोन कर दिया, लेकिन स्‍थान के बार में नहीं बताया।

    पटियाला [सुरेश कामरा]। एक युवती के कुछ लोगों को पीछे पड़ने अौर उनसे खुद को बचाने के फाेन काल के बाद पुलिस रात भर भटकती रही। यह युवती बदमाशों से बचने के लिए एक इमारत में छिप गई थी और पुलिस उसे ढ़ूंढ़ने के लिए इधर-उधर भटकती रही। अंत में पुलिसकर्मी युवती तक पहुंचने में कामयाब रही। पुलिस ने उसे किसी तरह से ट्रेस किया और उसके परिजनों को बुलाकर उसे उनके हवाले करी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    सूत्र बताते हैं कि रात को एक युवती अपने कुछ दोस्तों के साथ मूवी देखने गई थी। इस दौरान वह काफी लेट हो गई। वह 23 से 24 नंबर रेलवे फाटक के पास रहने वाले अपने दोस्तों के घर गई। उसके कुछ समय बाद वह अपने दोस्तों से अलग होकर अपने पीजी (पेइंग गेस्ट) की तरफ चल दी। उस वक्त रात काफी हो गई।

    पीजी की तरफ जाते हुए उसके पीछे कुछ लड़के पड़ गए। उनसे बचती हुई वह पावरकॉम के शेड्स के नजदीक एक इमारत में छिप गई। वहां से उसने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बताया कि उसके पीछे कुछ युवक पड़े हुए हैं, जो उसे जान से मारना चाहते हैं।

    रातभर पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी

    लड़की की फोन कॉल के बाद पुलिस एकदम से हरकत में आई और मॉडल टाउन पुलिस चौकी सहित सिविल लाइन थाने की पुलिस लड़की को फोन नंबर के आधार पर ढूंढते हुए मौके पर पहुंच गए। इस दौरान लड़की ने जिस नंबर से फोन किया था उस पर कॉल करने पर वह फोन तो उठा रही थी, लेकिन घबराहट में यह नहीं बता पा रही थी कि वह किस इमारत में छिपी हुई है।

    दूसरा, उसे पुलिस के कॉल पर भी यकीन नहीं हो रहा था कि कॉल करने वाला पुलिसकर्मी है या कोई अन्य व्यक्ति। करीब दो से तीन बजे के बीच एसपी सिटी दलजीत सिंह राणा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवती को किसी तरह से विश्वास दिलाया कि वह जहां छिपी है उस इमारत के आसपास पुलिस पहुंच गई है और वह बेखौफ होकर वहां से बाहर आ जाए।

    जब लड़की को पुलिस पर विश्वास हो गया तो वह पुलिस के पास पहुंची। पुलिस को सारी कहानी बताई। उसने बताया कि वह पटियाला के बजाय किसी अन्य शहर की है। वह यहां पीजी में रहकर पढ़ती है। तब तक लड़की को परेशान करने वाले युवक वहां से भाग चुके थे।

    परिवार को सौंपी लड़की
    लड़की से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने लड़की को परिवार के हवाले कर दिया। गौर करने वाली बात यह थी कि युवती के पास वीआइपी मोबाइल नंबर था जो यह दर्शाता है कि वह किसी उच्च परिवार से संबंध रखती थी। इसलिए ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सर्द रात की परवाह न करते हुए उसे इमारत से बाहर निकाला और परिवार को सौंपा।

    पुलिस की मुस्तैदी से बच गई लड़की : एसएसपी

    एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि यह घटना बुधवार-वीरवार की रात को हुई थी, लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही समय पर उसे बचाकर उसके परिवार को सौंप दिया है। उन्होंने इस काम के लिए एसपी सिटी, सिविल लाइन के इंचार्ज भरपूर सिंह सहित मॉडल टाउन पुलिस की सराहना की है।