आप नेता खैहरा ने कैप्टन अमरिंदर के कसीदे पढ़े, बताया संत राजनीतिज्ञ
आप विधायक दल के नेता सुखपाल खैहरा ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को संत राजनीतिज्ञ बताया है और पानी के मुद्दे में उन पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कैप्टन के जमकर कसीदे पढे।
जेएनएन, पटियाल। अाम आदमी पार्टी विधायक दल के नेता व पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कैप्टन को संत राजनीतिज्ञ बताया और एसवाइएल मुद्दे में उन पर पूरा भरोसा जताया। अाप अब तक सतुलज यमुना लिंक (एसवाइएल) नहर मामले में कांग्रेस को हमेशा कठघरे में खड़ा करती रही है।
आप नेता बोले- एसवाइएल मामले पर है पूरा भरोसा, राज्य के हितों की रक्षा करेंगे
खैहरा के बयान से इस मामल पर आप के सुर बदलते दिख रहे हैं। वह अब तक कांग्रेस पर पंजाब के हितों को न बचा पाने का आरोप लगाती रही है। खैहरा ने पटियाला में राजमाता मोहिंदर कौर की अंतिम अरदास के मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पानी के मुद्दे पर पंजाब के हितों की रक्षा करेंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह की माता के अंतिम अरदास में सुखपाल खैहरा और अन्य नेता।
खैहरा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को संत राजनीतिज्ञ बताया। उन्हाेंने कहा कि श्री हरिमंदिर साहब पर फौजी हमलों के विरोध में कैप्टन ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्हाेंने ऑपरेशन ब्लैक थंडर के विरुद्ध रोष जाहिर करते हुए पंजाब विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ें: छात्र को घर बुलाकर जबरन संबंध बनाती थी महिला प्रिंसिपल, जांच शुरू होते ही गायब हुई
खैहरा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के पानी को बचाने के लिए पहले भी मुख्यमंत्री होते एक दिलेरी वाला कदम उठाते हुए पानी के बंटवारे के समझौते को रद करने का एक्ट पास किया था। आप नेता ने कहा कि उन को पूरा विश्वास है कि कैप्टन एक बार फिर पंजाब और यहां के लोगों के बचाव के लिए आगे आएंगे। खैहरा ने कहा कि कैप्टन अमङ्क्षरदर सिंह में पंजाब का पानी बचाने की काबलियत है और वह लोगों को इस अति जरूरी साधन से वंचित नहीं होने देंगे।
--------
विधानसभा में दी थी कैप्टन को बहस की चुनौती
मार्च में एसवाइएल नहर को लेकर आप नेता सुखपाल खैहरा ने कैप्टन अमरिंदर को बहस की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था 'ये मुद्दा तब की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कारण उलझा है न कि अरविंद केजरीवाल के कारण।' खैहरा ने पंजाब में एसवाइएल पर हुए खूनी संघर्ष के लिए इंदिरा गांधी को जिम्मेवार ठहराया था। साथ ही अकाली दल पर सियासी रोटियां सेंकने का आरोप लगाया था।
इस्तीफे को बताया था ड्रामा
खैहरा ने कैप्टन और आप विधायकों के इस्तीफे को भी ड्रामा बताया था। साथ ही पूछा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट में फैसला पंजाब के खिलाफ आता है तो क्या वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।