शुक्रवार को ड्राई डे के रूप में मनाएंगे लोग
जागरण संवाददाता,पटियाला सिविल सर्जन राजीव भल्ला के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गो¨बद नगर
जागरण संवाददाता,पटियाला
सिविल सर्जन राजीव भल्ला के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गो¨बद नगर व डीएलएफ कॉलोनी के लोगों को डेंगू से बचाव के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि अपने आसपास पानी जमा न होने दें व कूलर आदि को एक दिन सूखा रखने की अपील की।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरमीत ¨सह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से अपील की कि वह रोजना शुक्रवार अपने फ्रिज व कूलरों को ड्राई रखें व मच्छरों से बचाव करें। उन्होंने लोगों से बारिश के सीजन में मच्छरों से बचाव के लिए अपने आसपास पानी एकत्रित न होंने देने का आह्वान किया और कहा कि स्वास्थ्य विभाग पंजाब के निर्देश पर सभी लोग अपने-अपने कूलर एक दिन के लिए शुक्रवार को सूखे रखें। अपने फ्रिज भी सप्ताह में एक दिन साफ रखें। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जहां डेंगू के केस पाए गए थे उन क्षेत्रों की पहचान हाई रिस्क एरिया के रूप में की गई है और वहां के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।