नियमित सूर्य नमस्कार करने को किया प्रेरित
संवाद सूत्र, नाभा (पटियाला)
स्वामी विवेकानंद सार्द्धशती समारोह समिति नाभा यूनिट की ओर से स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नई अनाज मंडी में सोमवार को सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नाभा क्षेत्र के दर्जन भर स्कूलों के कई हजार बच्चों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसन किए।
इस अवसर पर मंहत अवध बिहारी तपिया, सीईओ गुरमीत कौर धालीवाल, रिपूदमन कालेज के प्रिंसिपल विजय शर्मा, कमलेश जिंदल व सूरजभान सिंगला ने अतिथियों के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता व पीपीएससी की सदस्य अमिता ऋषि व जिला प्रचारक प्रवीण कुमार ने सूर्य नमस्कार व स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंच संचालन समिति के सहसंयोजक एडवोकेट विनोद गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नाभा समिति के संयोजक डा. गगनदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को हर रोज सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इसे करने से बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, नैतिक व आध्यात्मिक विकास में सहयोग के अलावा ये स्वास्थ्य रक्षा भी करता है। इस अवसर पर समिति के प्रचार प्रमुख अमन गोयल, आचार्य निगम सरूप, गोपाल धीर, भगवान दास, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, चित्रकार गुरप्रीत सिंह नामधारी, प्रिंसिपल जगमोहन लाल, ओम लत्ता समेत कई लोग उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।