Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार महायज्ञ में बच्चे हुए प्रेरित

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2013 11:28 PM (IST)

    जासं, राजपुरा (पटियाला)

    स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय जनता सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी विवेकानंद सा‌र्द्धशती समारोह समिति की ओर से सोमवार को सूर्य नमस्कार करवाया गया।

    प्रिंसिपल नरेश कुमार ने बताया कि समिति सदस्य जैनेन्द्र कुमार, वीशू शर्मा व धर्मपाल जैन की देखरेख में स्कूली बच्चों को सूर्य नमस्कार करवाया गया। समिति के सदस्यों ने सूर्य नमस्कार के अलावा योग के कुछ अन्य विधियों की जानकारी भी दी जबकि स्वामी जी की जीवनी पर विभिन्न वक्ताओं की ओर से विचार पेश किए गए। स्कूली छात्राओं में प्रियंका, संदीप कौर, गगनदीप, जगजीत कौर ने स्वामी जी पर अपनी ओर से निबंध पढ़ी। इस मौके पर जैनेन्द्र कुमार व धर्मपाल जैन ने स्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके गुणों पर चलने को कहा। इस मौके पर प्रिंसिपल नरेश कुमार समेत अध्यापक दिनेश नंदनी, रीतू शर्मा, जगजीत कौर, सुमन लता व अन्य स्टाफ मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह स्थानीय सीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल आशा बतरा की देखरेख में स्वामी विवेकानंद सा‌र्द्धशती समिति के सदस्य संदीप सेठी व विशाल पुरी की अगुवाई में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल आशा बतरा ने कहा कि सूर्य नमस्कार में करीब 250 बच्चों ने हिस्सा लिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर