Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की जैलदार इलेवन ने जीता मैच

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Dec 2017 06:43 PM (IST)

    अनमोल स्पो‌र्ट्स क्लब सुजानपुर ने महिन्द्र बाली की अध्यक्षता में क्रिकेट मैच करवाया।

    विक्की जैलदार इलेवन ने जीता मैच

    संवाद सहयोगी, सुजानपुर (पठानकोट) : अनमोल स्पो‌र्ट्स क्लब सुजानपुर ने महिन्द्र बाली की अध्यक्षता में अनमोल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज विक्की जैलदार इलेवन व मार्शल इलेवन गुरदासपुर की टीमों के बीच मुकाबला करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ज्वेलर नरेश कांत उपस्थित हुए। क्लब के सदस्यों की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मार्शल गुरदासपुर की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 44 रन बनाए। इसके जवाब में जैलदार इलेवन की टीम ने 4.3 ओवर में एक विकेट खोकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया। जैलदार इलेवन के विपुल शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए जिसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर सरपरस्त बाबा विशन शाह, लाइफ टाइम प्रधान जसपाल ¨सह, चेयरमैन सुरेश महाजन राजू, प्रधान महिन्द्र बाली, राज कुमार गुप्ता, इंजी. अमित भूरी, हीरा लाल शर्मा, ¨पटू जसरोटिया, अजय कश्यप, राज कुमार नामू, प्रथम ठाकुर, मलकीत ¨सह संधू, रंजीत ¨सह, पारस शर्मा, अमित चांद, नवीन मैहरा, इंजी. अजय महाजन, नंद लाल, समीर ठाकुर, अशोक मैहरा, राकेश शर्मा, ¨डपल शर्मा, अजय मन्हास आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें