अंग्रेजी व्याकरण के नियम समझाए
संवाद सूत्र, नवांशहर
राहों रोड पर स्थित बीएलएम गर्ल्स कालेज की छात्राओं के सामने पोलिटीकल साइंस व अंग्रेजी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को माहिरों द्वारा दोनों विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। लायलपुर खालसा कालेज जालंधर के लेक्चरर द्वारा अंग्रेजी के व्याकरण को सरल ढंग से समझाकर कालेज छात्राओं को भाषा के बारे में ज्ञान दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक भाषा को सीखने के नियम एक जैसे होते हैं। वाक्य की रचना कैसे होती है और इसमें व्याकरण के कौन-कौन से नियम लागू होते हैं और उनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। इस बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर प्रिंसीपल मीनाक्षी शर्मा, सुरिंदर कौर, अरुणा पाठक, अंजू, कुसुम, गौरी, कुलदीप कौर, तरनप्रीत आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।