Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइना ने बढ़ाया देश का मान

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Jun 2012 05:54 PM (IST)

    कार्यालय संवादाता, नवांशहर : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरिज में तीसरी बार कब्जा करके अपना वर्चस्व कायम रखा है।

    उन्होंने रविवार को खेले गए रोमांचक व संघर्षपूर्ण मैच में चाइनीज खिलाड़ी जुईरुई को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया है। साइना की इस शानदार जीत पर जहां देशवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, वहीं उनकी इस उपलब्धि से खेल प्रेमी फूले नहीं समा रहे हैं। उनका कहना है कि साइना जिस तरह से खिताब-दर-खिताब अपने नाम कर रही हैं, इससे उनके लंदन ओलंपिक में पदक हासिल के आसार काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी राजिंदर गिल, कमल परिहार, परमिंदर सिंह, हिम्मत सिंह, रवि शंकर, प्रभजोत कौर, एसपी सिंह, केशव शर्मा, राजेश कुमार, दलजीत सिंह, बलजीत सर्राफ व अशोक कुमार ने साइना की इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि साइना ने पहले थाइलैंड ओपन अपने नाम किया और अब इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरिज पर कब्जा जमाकर चाइनीज खिलाड़ियों से लोहा मनवाया है। साइना की इस ऐतिहासिक जीत पर खेल प्रेमियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने साइना को अपना यह प्रदर्शन लंदन ओलंपिक में भी इसी तरह जारी रखने का संदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर