रेलवे ओवरब्रिज के लिए गिराई जाएंगी दुकानें
संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब नगर कौंसिल द्वारा जलालाबाद रोड पर फाटक पर पड़ती तेरह दुकान ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब
नगर कौंसिल द्वारा जलालाबाद रोड पर फाटक पर पड़ती तेरह दुकानों को गिराने और इनके मलबे को उठाने के लिए खुली बोली लगाई गई। सबसे ज्यादा बोली संदीप कुमार के नाम से 80 हजार रुपये पर खत्म हुई। यह बोली कार्यसाधक अफसर रजनीश कुमार, डिप्टी कमिश्नर के प्रतिनिधि के तौर पर नायब तहसीलदार की देखरेख में हुई। बोली के मौके नगर कौंसिल का समूह स्टाफ उपस्थित था। कार्यसाधक अफसर ने बताया कि जलालाबाद रोड पर फाटक वाली जगह पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना है। इस संबंध में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक सीओसीपी नंबर 789 ऑफ 2012 भी चल रही है। पुल के लिए यहां जगह की जरुरत है। यह दुकानें पुल की अलाइमेंट में आती है। प्रभावित दुकानों व किराएदारों की रोजी-रोटी व पुनर्वास के लिए पहले ही पुरानी दाना मंडी में दुकानें अलॉट कर दी गई है। इन दुकानों को जल्द ही गिरवाकर मलबा उठाया जाएगा ताकि पुल बनाने में कोई दिक्कत पेश न आए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।