मोदी ने किए चमत्कारी कार्य
जागरण संवाददाता, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब) मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मो
जागरण संवाददाता, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब)
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की एनडीए सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में अनेक चमत्कारी कार्य किए हैं, जोकि कांग्रेस अपने कार्यकाल में भी नहीं कर सकी। मुख्यमंत्री ने यह तारीफ सोमवार को लंबी हलके में संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कही।
मुख्यमंत्री बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी एवं गतिशील अगुआई में भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साख व हैसियत में वृद्धि हुई है। भारत एक विश्व शक्ति के तौर पर उभर रहा है। प्रधानमंत्री ने गरीबों व जनहित की अनेक योजनाएं लागू की हैं। इनमें जन धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाई, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना विशेष तौर पर शामिल हैं। इससे पहले किसी भी केंद्र सरकार ने ऐसी योजनाएं लागू नहीं की।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सेम प्रभावित क्षेत्रों को सेम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने संगत दर्शन कार्यक्रम में लोगों से विकास कार्यो की निगरानी खुद करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने गांव आलमवाला, बोदीवाला, मिड्डा, राणीवाला, मोहलां, पन्नीवाला फत्ता आदि गांवों में लोगों की मुश्किलें सुनीं और विकास कार्यो के लिए ग्रांट देने का एलान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।