Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार एक योग क्रिया : शर्मा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2013 01:00 AM (IST)

    कृष्ण मिड्ढा, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) : स्वामी विवेकानंद जी 150 साला आयोजन समिति मलोट द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के प्रतिभागी बच्चों ने बताया कि वह सूर्य नमस्कार के होने वाले लाभ से अन्य लोगों को भी अवगत करवाएंगे। आयोजन समिति के संयोजक अरविंद शर्मा ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक योग क्रिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को विश्व भर में आयोजित उक्त कार्यक्रम के तहत मलोट के डीएवी कालेज में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बेहद उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उक्त बच्चों से की बातचीत में अधिकतर बच्चों ने सूर्य नमस्कार से होने वाले लाभ के लिए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए जागरुक करने की बात कही। एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 8वीं की छात्रा नीमांशू ने कहा कि सूर्य नमस्कार से शरीर फुर्तीला रहता है जिससे पढ़ने में मन लगता है।

    गुलफिशा ने कहा कि सूर्य नमस्कार करने के लिए अब वह रोजाना सुबह जल्दी उठने लगी है। शिवालिक स्कूल की 9वीं की अंजली व राबीया का कहना है कि वह अन्य बच्चों को भी सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित करेंगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर