Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध करने की मिली सजा, पत्नी ने पति को पांच साल तक बनाए रखा बंधक

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 25 Mar 2017 04:44 PM (IST)

    पति ने जमीन बेचने का विरोध किया तो पत्नी ने बेटों के साथ मिलकर पति को बंधक बना दिया। पांच साल तक उसे यातनाएं दी जाती रही।

    विरोध करने की मिली सजा, पत्नी ने पति को पांच साल तक बनाए रखा बंधक

    जेएनएन, मोगा। महिला व उसके बेटों ने दो एकड़ जमीन का सौदा 17 लाख रुपये में किसी अन्य व्यक्ति से कर दिया। जब उसके पति यह बात पता चली तो उसने इसका विरोध किया। इस पर बेटों के साथ मिलकर महिला ने अपने पति को पागल करार दे दिया और पांच साल तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। गत दिवस पर घर से मौका पाकर बाहर निकला यह बात लोगों को बताई। तब जाकर पत्नी व बेटों की पोल खुली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पांच सालों में वह बीमार हुआ तो इसमें उसकी एक टांग खराब हो गई। उसने बताया कि 28 साल पहले आतंकवाद के दौरा में गांव चक्क फतेहपुर में उसके माता-पिता व अन्य परिजनों की हत्या कर दी गई थी। उसके पास 20 एकड़ से ज्यादा जमीन थी। इसी दौरान उसकी पत्नी, दो बेटों और उनके चचेरे भाई ने उसे बिना बताए ही 2 एकड़ से ज्यादा जमीन का सौदा 17 लाख रुपये में कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे पागल करार देकर 5 साल तक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया।

    हरजिंदर ने बताया कि बंद कमरे में उसे कई तरह की यातनाएं दी गई। उसी कमरे में वह खाना खाता और वहीं शौच करता। कुछ समय बाद वह बीमार पड़ गया तो डॉक्टरों ने उसका एक पैर काट दिया। शुक्रवार को किसी तरह वह बाहर आया और एक रिश्तेदार के साथ डीसी मोगा से मिलकर उन्हें पूरी आपबीती बताई। डीसी प्रवीन कुमार थिंड ने एसडीएम धर्मकोट को नायब तहसीलदार को शिकायतकर्ता के घर पुलिस फोर्स भेजकर मामले की जांच करवाने के आदेश दिए।

    बेटे बोले- पिता पर कर्जा था इसलिए बेची जमीन

    वहीं, उसके बड़े बेटे नवनीत और छोटे बेटे जश्न का कहना है कि हमारे पिता पर काफी कर्जा था इसलिए उन्होंने जमीन बेची थी। अब पिता गांव में उन्हे बदनाम कर रहे हैैं।

    यह भी पढ़ें: जमानत पर छूटे बदमाशों ने नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप