Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांस्टेबल बेटी ने दिखाई पिता को खाकी की ताकत, लव मैरिज का विरोध करने पर खोल दी पोल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2020 09:22 PM (IST)

    कांस्टेबल बेटी के लव मैरिज करने पर जब पिता व चाचाओं ने विरोध किया तो बेटी ने आरोप लगाया कि वह अवैध शराब का कारोबार करते हैं।

    कांस्टेबल बेटी ने दिखाई पिता को खाकी की ताकत, लव मैरिज का विरोध करने पर खोल दी पोल

    जेएनएन, मोगा। खाकी की ताकत क्या होती है, इसे महिला कांस्टेबल ने साबित कर दिखाया है। दरअसल, वह किसी युुवक सेे प्यार करती थी, लेकिन परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। परिवार के विरोध के बावजूद उसने लव मैरिज कर दी। इस पर परिवार ने नाराजगी जताई तो बेटी ने पिता व चाचाओं की पोल खोल दी। कहा कि यह अवैध शराब का कारोबार करते हैैं। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों चाचा फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापामारी कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच अधिकारी हेडकांस्टेबल जगविंदर सिंह ने बताया कि गांव घल्लकलां की महिला कांस्टेबल गंगाबाई की पोस्टिंग इन दिनों फिरोजपुर जिले में है। गंगाबाई ने शिकायत दी कि उसने अपने प्रेमी हरप्रीत सिंह निवासी झाडेके से लॉकडाउन के दौरान 28 अप्रैल को प्रेम विवाह कर लिया। पिता जग्गा सिंह, चाचा गुरतेज सिंह व चाचा सुखदेव सिंह पहले ही बेटी के प्रेम संबंधों का विरोध कर रहे थे। प्रेम विवाह करने के बाद विरोध और बढ़ गया।

    कांस्टेबल बेटी मंगलवार को छुट्टी मिलने पर अपने गांव आई। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने बेटी के प्रेेम विवाह प आपत्ति जताई और उसे डांटने लगे। इसी दौरान पिता व चाचा ने उसे घेर लिया और उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। महिला कांस्टेबल ने जब शोर मचाया तो सभी फरार हो गए।

    महिला कांस्टेबल ने बताया कि उसका पिता जग्गा सिंह शराब पीने का आदी है। पिता के पास घर में अवैध शराब मिल सकती है। पुलिस ने घर पर छापा मारा तो वहां से चार बोतल अवैध शराब बरामद हुईं। इस पर पुलिस ने जग्गा सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दोनों चाचा फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें: अच्छी खबर... श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने बनाया कोरोना वायरस से बचाव का फार्मूला

    यह भी पढ़ें: Video: यूपी की बेटी अंशू पंजाब में बनी एक दिन की हवलदार, श्रमिकों से की ऐसी भावुक अपील, दिखने लगा असर

    यह भी पढ़ें: यहां है भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी हर वस्तु, समुद्र के नीचे डूबी द्वारिका नगरी के अवशेष भी मौजूद

    यह भी पढ़ें: Garment Industry को PPE Kit व Mask की संजीवनी, हाथों हाथ बिक रहा माल, अब Export का इंतजार