Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक पर तेजाब फेंककर मोबाइल छीनने के आरोप में दो नामजद

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Sep 2012 05:11 PM (IST)

    अंशकालिक प्रतिनिधि, मोगा : थाना सदर पुलिस ने 31 अगस्त की रात गांव दौलतपुरा नींवा में एक युवक पर तेजाब फेंककर उससे मोबाइल छीनने के आरोप में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों पर रविवार सायं केस दर्ज किया है।

    पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में अजय कुमार शर्मा पुत्र गोबिंद राम पंडित निवासी दौलतपुरा नींवा ने बताया कि वह गांव में ही करियाना की दुकान करता है। 31 अगस्त की रात दो मोटरसाइकिल पर सवार युवक उसकी दुकान पर आए। उन्होंने दुकान के बाहर खड़े होकर ठंडे की बोतल पी। इसके उपरांत दोनों युवकों ने मोबाइल रिचार्ज के लिए कूपन मांगा, जो उनके पास नहीं था। फिर एक आरोपी ने उनसे गिलास मांगा। दोनों आरोपियों ने अपने पास रखी काच की बोतल से तेजाब में निकालकर गिलास में डाला व उस पर फेंककर उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। जांच अधिकारी एएसआइ प्रीतम सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच के उपरांत रविवार सायं अजय कुमार शर्मा के बयान के आधार पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों पर केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner