छह युवकों ने फ्लिपकार्ट को लगाया दो करोड़ का चूना, पढ़ें कैसे
ऑनलाइन शापिंग कंपनी फ्लिपकार्ट को पंजाब के मानसा क्षेत्र के छह युवकाें ने दो करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। वे बेहद शातिराना अंदाज में पिछले आठ माह क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मानसा। छह लोगों के एक गिरोह ने ठगी का नायाब तरीका निकाला और ऑनलाइन सामान विक्रेता कंपनी फ्लिपकार्ट को करीब दो करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। वे कंपनी से आॅनलाइन पर मंहगे माेबाइल, लैपटाप आदि मंगा लेते थे और फिर कुछ दिन बाद उसे खराब बताकर लौटाने की बात कंपनी से करते थे। इसके बाद पार्सल के माध्यम खरीदे गए सामान के बदले में खराब सामान या कुछ अन्य चीज भेज देते थे। तब तक उनके खाते में रकम वापस आ जाती थी। यह सारी ठगी वे अलग-अलग फर्जी मेल अाइडी व नंबर पर करते थे।
पुलिस ने ठगी करने वाले इन छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे लैपटॉप, महंगे मोबाइल के अलावा 17 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई है। थाना सिटी वन के एसपी (डी) विनोद कुमार ने बताया कि 26 फरवरी को ठगी की गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी रुपिंदर भारद्वाज के नेतृत्व में इंस्पेक्टर हरपाल सिंह, प्रितपाल सिंह व हरविंदर सिंह सरा पर आधारित टीम बनाई गई।

ठगों से बरामद नकदी और सामान दिखाते पुलिसकर्मी।
टीम ने मानसा निवासी सुरेश कुमार उर्फ बंटी, कर्मगबढ़ ओतांवाली निवासी गगनदीप सिंह, घरांगना निवासी यादविंदर सिंह उर्फ यादी, कुलदीप सिंह पुत्र हरि सिंह व कुलदीप सिंह पुत्र अजैब सिंह तथा आलमपुर मंदरा निवासी संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। उनसे 17 लाख नकदी के अलावा 10 महंगे मोबाइल और लैपटाप बरामद हुए हैं।
ठगी का था बेहद शातिराना अंदाज
गिरोह को संदीप सिंह आइडिया कंपनी के एक्टिवेट हुए सिम जाली पहचान-पत्र पर देता था। इसके आधार पर आरोपी जाली ईमेल आइडी तैयार कर फ्लिपकार्ड से नामवर कंपनियों के महंगे मोबाइल व अन्य सामान ऑनलाइन खरीदते थे। जब मोबाइल के पार्सल इनके पास आ जाते तो यह लोग मोबाइल व अन्य सामान को बताकर कोई सस्ता मोबाइल या सामन पार्सल में वापस भेज देते।
कंपनी द्वारा सामान वापस पहुंचने से पहले ही उनके दिए खाते में पैसे रिफंड हो जाते थे। कंपनी से आए मोबाइल ये लोग अलग-अलग दुकानदारों के माध्यम से बिना बिल के ही आगे बेच देते थे। ये लोग एक आइडी पर एक ही प्रोडक्ट मंगवाते थे और हर बार नया सिम लेकर नई ईमेल आइडी बनाकर आर्डर करते थे। वे लगभग आठ माह से यह धंधा कर रहे थे। आरोपियों से सिमकार्ड भी बरामद किए गए हैं, जिनकी छानबीन चल रही है।
लगभग 2 करोड़ रुपये की हुई ठगी
फ्लिपकार्ट कंपनी के जोनल मैनेजर मनोज चौधरी ने बताया कि ग्राहक को सामान गलत मिलने की सूरत में जब उसने सामान वापस भेज दिया तो कंपनी के पास पैसे रखने का अधिकार नहीं होता है। यही मानकर कंपनी द्वारा सामान वापस मिलने से पूर्व ही संबंधित खाते में पैसे रिफंड कर दिए जाते हैं। उनके अनुसार, इस तरह से कंपनी को उक्त लोगों ने करीब दो करोड़ रुपये का चूना लगाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।