राजनीतिक दलों के झांसे में न आएं लोग : सिमी
फोटो 23 संसू, मानसा अकाली दल की स्त्री विंग की जिला अध्यक्ष सिमरजीत कौर सिमी ने कांग्रेस व आम आद
फोटो 23
संसू, मानसा
अकाली दल की स्त्री विंग की जिला अध्यक्ष सिमरजीत कौर सिमी ने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाबियों के प्रति नकारात्मक सोच की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि दोनों राजनीतिक दलों ने अपने आप को पंजाब तथा पंजाबीयत के हितैषी
होने का ढोंग रचकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याएं एवं लोगों को नजदीक से जानने के लिए उनकी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। मगर इन दोनों राजनीतिक दलों द्वारा अन्य राज्यों से नेताओं को पंजाब प्रभारी लगाकर राज्य के लोगों को गुमराह किया जा रहा है, तथा अपनी पार्टी के नेताओं का यकीन भी गंवाकर पंजाबियों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की कि वह उक्त दोनों राजनीतिक दलों के झांसे में न आएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।