Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संस्था ने 142 बंधुआ मजदूर मुक्त करवाने का किया दावा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2015 07:32 PM (IST)

    संस, बुढलाडा (मानसा) वालंटियर फॉर सोशल जस्टिस नामक संस्था ने गांव गुरने कलां के एक ईंट भट्ठे से 1

    संस, बुढलाडा (मानसा)

    वालंटियर फॉर सोशल जस्टिस नामक संस्था ने गांव गुरने कलां के एक ईंट भट्ठे से 142 मजदूरों को मुक्त करवाने का दावा किया है। हांलाकि, जांच में भट्ठे पर कोई रिकार्ड नहीं मिला जो कि बंधुआ मजदूरी की श्रेणी में आता है। एसडीएम अनमोल सिंह धालीवाल ने बताया कि मामले की अभी तक जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्था के प्रांतीय सचिव जगसीर सिंह ने बताया कि नवंबर 2014 से 30 परिवारों के 142 मजदूर उक्त भट्ठे पर काम करते थे। इसका पता लगने पर उन्होंने परिवारों के प्रमुख गुजराल सिंह, कुंवरसेन व अन्य को साथ ले संस्था के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अंबिका के जरिए उपायुक्त को शिकायत दर्ज करवाई। उपायुक्त ने एक सप्ताह में एसडीएम व तहसीलदार से जाच करवाई। जगसीर सिंह ने बताया कि भट्ठा मालिक द्वारा इस मजदूरों को काम पर रखने के समय महज पेशगी रकम दी गई, जबकि उसके बाद अब तक 6 माह में मात्र 2 हजार रुपये प्रति परिवार को दिया जाता रहा है। उनके अनुसार न तो उन्हें वापिस जाने दिया जा रहा था व न ही उनका बनता मेहनताना मिल रहा था। संस्था के राष्ट्रीय प्रधान जयसिंह फिल्लौर ने मजदूरों को भट्ठों पर आवश्यक सुविधाएं तथा मेहनताना देना जरुरी होता है, लेकिन जांच में भट्ठे पर कोई रिकार्ड नहीं था जो कि बंधुआ मजदूरी की श्रेणी में आता है। उधर, एसडीएम अनमोल सिंह धालीवाल ने बताया कि मामले में अभी तक जांच जारी है।