Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में दिखा बच्चों का उत्साह

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2013 01:01 AM (IST)

    कार्यालय प्रतिनिधि, मानसा

    स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को मानसा जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम करवाया गया। सुबह घनी धुंध होने के कारण सरकारी स्कूलों में यह कार्यक्रम देरी से हुए, लेकिन कुछ स्कूलों में सुबह के समय ही यह समागम करवाए गए। इस मौके पर सभी स्कूलों में स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर चर्चा की गई और उनके बारे में विस्तार पूर्वक रोशनी डाली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी विवेकानंद आयोजन समिति द्वारा मानसा जिले में 29 जगहों पर सूर्य नमस्कार दिवस मनाया गया जिसमें 7916 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मानसा, भीखी, बुढलाडा व बरेटा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी स्कूलों के मुख्य अध्यापकों ने सभी बच्चों को स्वामी जी की जीवनी पढ़ने को प्रेरित किया और उनके आदर्शो पर चल कर देशभक्ति की भावना बनाए रखने को कहा।

    स्वामी विवेकानंद आयोजन समिति के जिलाध्यक्ष पारस नाथ ने बताया कि सरकारी स्तर पर सभी जगह यह कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस आयोजन में राज कुमार बुढलाडा, सतीश कुमार, गुरसेवक सिंह, दर्शन गुप्ता, मास्टर जगदीश राय व दविंद्र कुमार बरेटा का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे, ऐसी समिति की योजना है।

    इस कार्यक्रम के तहत डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में सूर्य नमस्कार मुकाबले करवाए गए, जिसमें करीब 160 लड़के-लड़कियों ने हिस्सा लिया। लड़कों के मुकाबले में दिलप्रीत जिंदल ने पहला, अकरश चेतन ने दूसरा व ठाकुरदीप सिंह ने तीसरा स्थान पाया जबकि लड़कियों में श्रुति सिंगला ने पहला, आशना अरोड़ा ने दूसरा, तनीशा व नैंसी बंसल ने तीसरा स्थान पाया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल जगदीप कौर ने बच्चों को इनाम बांटे। उन्होंने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार हर रोज करने के लिए प्रेरित किया, ताकि तंदरुस्ती को बरकरार रखा जाए।

    इसी प्रकार चेतन सिंह सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के तहत भाग लेकर विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद जी के प्रति श्रद्धा के फूल अर्पित किए। विद्या मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण लाल ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन बारे में विस्तार से बताया, जबकि प्रिंसिपल जगदीप पटियाल ने बच्चों को सूर्य नमस्कार के लाभ बताए। उन्होंने बताया कि हर रोज सूर्य नमस्कार करने वाले लंबी उम्र, बुद्धि, शक्ति व तेज को प्राप्त करते हैं।

    उधर, भाई गुरदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल माखा में स्वामी विवेकानंद को समर्पित समागम करवाया गया। संस्था के प्रिंसिपल जगजीत कौर धालीवाल व गुरचरण सिंह ने विवेकानंद जी की विवश यात्राओं व उनकी भारतीय संस्कृति पर दिए भाषण का ब्यौरा दिया। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, राजिंदर पाल शर्मा, जसकरण सिंह, कर्मजीत सिंह, संदीप कौर, वीरपाल, जसकरण कौर, परमजीत कौर, निर्मला देवी, जसविंदर कौर, रमनदीप कौर, सुखजीत कौर, सुजान कौर व समूह विद्यार्थी हाजिर थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर