कोख में आ गई बेटी तो कराया गर्भपात, पत्नी की मौत हुई तो शव फ्रिज में छिपाया
पुत्रमोह में एक व्यक्ति ने पत्नी की जान ले ली। उसके गर्भ की जांच कराने पर कोख में बेटी होने का पता चलने पर उसने गर्भपात कराने की कोशिश की। इससे उसकी मौत हो गई।
जेएनएन, जगराओं। एक व्यक्ति की पत्नी गर्भवती हुई तो उसने गर्भ के लिंग की जांच के लिए उसका गैरकानूनी तरीके से करवाई। वह बेटा चाहता था, लेकिन पत्नी की कोख में बेटी होने का पता चला। इस पर उसने बड़े भाई के साथ मिलकर पत्नी का जबरन गर्भपात कराने की काेशिश की। इस दौरान उसकी मौत हो गई। इसके शव को फ्रिज में रख कर बड़े भाई के साथ फरार हाे गया।
घटना सिधवां बेट क्षेत्र के गांव जंडी की है। महिला के पिता पूर्व फौजी रविंदर सिंह को इस मामले की भनक लगी तो चह पुलिस लेकर बेटी गे घर पहुंचा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। सिधवां बेट पुलिस ने महिला के पति रविंदर सिंह व जेठ मनविंदर सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों अभी फरार हैं। पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि लिंग परीक्षण और गर्भपात कहां करवाया गया।
यह भी पढ़ें: होटल के कमरे में दो युवकों के साथ थी युवती, पुलिस छापे में खुला बड़ा सैक्स रैकेट
गांव जंडी के रविंदर सिंह की पत्नी मनजीत कौर गर्भवती थी। इससे पहले उसके पास एक ढाई साल की बेटी है। बेटी के जन्म से ही मनजीत का पति व ससुराल वाले खफा थे। मनजीत फिर से गर्भवती हुई तो दोबारा बेटी न हो जाए इस डर से उसका लिंग परीक्षण टेस्ट करवाया गया। इसमें लड़की होने की पुष्टि पर पति रविंदर ने बड़े भाई मनविंदर सिंह के साथ मिलकर उसका गर्भपात करवाने का फैसला किया।
रविवार रात मनजीत का गर्भपात करवाया, इा दौरान मनजीत की मौत हो गई। आरोपियों ने उसका शव घर के फ्रिज में छिपाकर उसके मायके फोन कर दिया कि मनजीत बीमार है और फिर कहा कि उसकी मौत हो गई। शक होने पर मनजीत के पिता पूर्व फौजी रविंदर सिंह पुलिस लेकर गांव जंडी पहुंचे तो सारा मामला सामने आया।
---
आरोपी फरार, पुलिस कर रही मामले की जांच
थाना सिधवां बेट प्रभारी परमजीत सिंह ने कहा कि आरोपियों द्वारा मनजीत का गर्भपात करने का मामला सामने आया है। इसमें कौन-कौन शामिल हैैं, कहां पर लिंग परीक्षण और गर्भपात हुआ, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी अभी फरार हैं, उन्हें जल्द काबू किया जाएगा।
---
2011 में मनजीत ने किया था प्रेम विवाह
गांव आसी कलां की मनजीत कौर ने जात-पात के बंधन तोड़कर गांव जंडी के रविंदर सिंह से प्रेम विवाह किया था। उसके पिता पूर्व फौजी रविंदर सिंह ने बताया कि मनजीत के पहले बेटी पैदा होने पर ससुराल परिवार उससे लड़ते थे। दो बार उसे घर से भी निकाला गया। इसे लेकर वूमन सेल में केस भी चला।
यह भी पढ़ें: युवक को तलाकशुदा महिला से हुआ प्यार, पत्नी को पता चला तो दोनों ने दे दी जान
उन्होंने बताया कि पंचायती राजीनामे के बाद मनजीत को ससुराल भेजा गया, लेकिन पुत्र मोह में ससुराल वालों ने उसकी जान ले ली। मनजीत फोन पर हमेशा बताती थी कि उसका जेठ हमेशा यही पूछता है कि गर्भ में बेटा है या बेटी। वह हमेशा लिंग जांच करवाने के लिए मजबूर करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।