Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी का भूत उतारना चाहता था पति और हो गया कत्ल

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 03:07 PM (IST)

    भूत उतारने के चक्कर में एक पति ने अपनी पत्नी की जान लेे ली। हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है और अब आऱोपी का 'भूत' पुलिस उतारेगी।

    जेएनएन, लुधियाना। भूत उतारने के चक्कर में एक पति ने अपनी पत्नी की जान लेे ली। अब आरोपी पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। भूत निकालने की यह कहानी लुधियाना के ग्यासपुर स्थित जसपाल कॉलोनी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी बोली भूत आया तो पति ने उतारने के लिए दबा दिया गला

    बताया जाता है कि यहां रहने वाली रीता देवी अक्सर भूत आने की बात कहकर अजीब-अजीब हरकतें करती थीं। बुधवार रात को भी उसने ऐसा ही किया। रोज-रोज की इन्हीं हरकतों से परेशान उसके पति अमरजीत सिंह को गुस्सा आ गया। उसने कहा कि आज वो सारे भूत निकाल देगा। इतना कहकर अमरजीत अपनी पत्नी रीटा की छाती पर बैठ गया और उसका गला पकड़ लिया। थोड़ी देर बाद जब पति का गुस्सा शांत हुआ तो उसने देखा कि उसकी पत्नी मर चुकी थीं।

    यह भी पढ़ें : मेट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती, तीन महीने में शादी तक पहुंची बात और फिर...

    एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि मृतका रीता देवी मूल रूप से बिहार के गांव बलदिया की रहने वाली थी। उसका पति अमरजीत सिंह यहां मजदूरी का काम करता है। उनका 12 साल का एक बेटा है, जो सातवीं क्लास में पढ़ता है। एसएचओ ने बताया महिला का भूत उतारने के चक्कर में पति ने उसकी जान ले ली। फिलहाल हत्या केे आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।