Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक शादी के मंडप पर पहुंची पहली पत्नी, मच गया हंगामा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 12:50 PM (IST)

    पति-पत्नी में तलाक का केस चल रहा था, लेकिन इस बीच पति ने दूसरी शादी रचा ली। पहली पत्नी को पता चला तो वह विवाह समारोह में पहुंची और हंगामा मचाया।

    अचानक शादी के मंडप पर पहुंची पहली पत्नी, मच गया हंगामा

    जेएनएन, जगराओं [लुधियाना]। बिना तलाक दिए चोरी छुपे दूसरी शादी कर चुके वकील पति को उसकी पहली वकील पत्नी ने पुलिस की मदद से पकड़ लिया। हालांकि जब तक पहली पत्नी मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी, पति ने दूसरी शादी रचा ली थी। पहली पत्नी बलराज कौर ने पति की कई आपत्तिजनक फोटो दिखाते हुए शोर मचा दिया तो पुलिस उसको व नवविवाहित जोड़े को मुल्लांपुर थाने ले आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील बलराज कौर निवासी बदोवाल ने बताया कि उसकी 25 अक्टूबर, 2009 को गांव कलार निवासी एडवोकेट बलराज सिंह से शादी हुई थी। विवाह के बाद उसका पति उसके साथ लड़ता-झगड़ता था। जिससे वर्ष 2013 में दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। वर्ष 2014 में फिर वे इकट्ठे रहने लगे, लेकिन कुछ ही दिनों पर बाद पति उसे स्थायी तौर पर मायके छोड़ आया।

    इसके बाद उसके पति ने अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी और अभी तक उनका केस चल रहा है। उसे पता लगा कि उसका पति गांव गगड़ा में दूसरी शादी रचा रहा है और जहां पर उसने परिवार को साथ लेकर घेर लिया।

    विवाह नहीं, अभी देखने गया था : बलराज सिंह

    वकील बलराज ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हुए कहा कि हमारी शादी नहीं हुई है। वह तो केवल लड़की देखने आया था। विवाह तो तलाक के बाद ही करना था। आज का सारा ड्रामा सोची समझी साजिश तहत किया गया है।

    सब कुछ जानते हुए भी मैंने रचाई शादी: नवदीप कौर

    नवविवाहिता नवदीप कौर ने यह बात स्वीकार की कि उसकी रविवार को वकील बलराज सिंह से शादी हुई है। उन्होंने बताया कि उसको पता था कि वकील बलराज सिंह का तलाक का केस चल रहा है, ये विवाह भी उसकी मर्जी से हुआ है।

    लड़ाई सच की है : बलराज कौर

    बलराज कौर ने कहा कि यह लड़ाई पति-पत्नी की नहीं, सच की है। वह अपने पति का चेहरा बेनकाब करना चाहती थी। वकील होने के बावजूद कानून का मजाक बनाने वाले के खिलाफ अगली कार्रवाई तो अब पुलिस को करनी है।

    गुरुद्वारे के पाठी ने की शादी की पुष्टि

    गांव गगड़ा के गुरुद्वारा साहिब के पाठी कर्म सिंह ने वकील बलराज सिंह का गांव पंडौरी वासी नवदीप कौर के साथ रविवार को विवाह करवाने की लिखित पुष्टि की।

    यह भी पढ़ें: टोल प्लाजा पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म