Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर महिला कांस्टेबल की बिना हेलमेट फोटो डीसीपी को भेजी तो कट गया चालान

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 22 Aug 2017 03:45 PM (IST)

    लुधियाना में एक महिला कांस्टेबल स्कूटी पर बिना हेलमेट जा रही थी। पुलिस ने उसे नहीं रोका। किसी ने डीसीपी को फेसबुक पर उसकी फोटो शेयर की तो उसका चालान कट गया।

    फेसबुक पर महिला कांस्टेबल की बिना हेलमेट फोटो डीसीपी को भेजी तो कट गया चालान

    जेएनएन, लुधियाना। आम लोगों को ट्रैफिक के नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस मुलाजिम स्वयं ही नियमों का पालन नहीं करते हैं। लुधियाना के डीसीपी ध्रुमन निंबले ने ऐसी ही एक महिला कांस्टेबल का चालान काटा जो कि बिना हेलमेट स्कूटी चला रही थी। उक्त महिला की फोटो एक शख्स ने फेसबुक पर डीसीपी को शेयर की, जिस पर डीसीपी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत नगर चौक में एक महिला कांस्टेबल बिना हेलमेट के एक्टिवा चला रही है और वहां मौजूद पुलिस मुलाजिम उसे नहीं रोकते। इस हरकत की एक व्यक्ति ने फोटो खींचकर डीसीपी ध्रुमन निंबले के फेसबुक आइडी पर शेयर कर दी, जिस पर उसने सवाल भी किया है कि क्या इनके लिए कोई नियम नहीं है?

    डीसीपी ने सवाल का जवाब देते हुए लिखा है कि सभी के लिए नियम एक जैसे हैं, चाहे फिर वो पुलिस हो या पब्लिक। उन्होंने तुंरत विभाग से उक्त महिला मुलाजिम का पता करवाया। फिर उन्होंने ट्रैफिक विभाग से चालान काटने को कहा। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उक्त महिला मुलाजिम का हेलमेट न पहनने का चालान काटकर 300 रुपये वसूले। इसको मिसाल के तौर पर दिखाने के लिए डीसीपी निंबले ने इसे फेसबुक पर अपनी वॉल पर शेयर भी किया और सभी को सख्त हिदायत दी की वो नियमों का पालन करें।

    यह भी पढ़ेंः स्कूल से आ रही छात्रा से नशीली दवा सुंघाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म

     

    comedy show banner
    comedy show banner