Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश ने पलक से 20 व कान से 82 किलो वजन उठाए

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2016 02:26 PM (IST)

    लुधियाना के मशहूर किला रायपुर मेले में हैरान करने वाले कई करतब देखने को मिले। राकेश सिंह कान से 82 किलोग्राम और पलक 20 किलोग्राम वजन उठाए। वहीं सतनाम सिंह ने अपनी दाढ़ी से 61 किलोग्राम वजन उठाया।

    जागरण संवाददाता, किला रायपुर (लुधियाना। हैरतअंगेज कारनामों के लिए प्रसिद्ध किला रायपुर खेल मेले में दर्शकों को कई हैरान करने वाले कारनामे देखने को मिले। राकेश सिंह ने कान से 82 किलो और पलक से 20 किलो वजन उठाकर दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। सतनाम सिंह ने अपनी दाढ़ी से 61 किलाेग्राम वजन उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनी ओलंपिक के नाम से मशहूर 80वें किला रायपुर खेल मेले के दूसरे दिन 32 वर्षीय राकेश सिंह ने कान से 82 किग्रा और पलक से 20 किग्रा वजन उठाया। राकेश सिंह ने बताया कि उसने पलक से 20 किग्रा भार उठाकर रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले इंग्लैंड में मनजीत सिंह ने 16 किग्रा वजन उठाया था। वह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन करेंगे।

    सतनाम सिंह ने दाढ़ी से 61 किलोग्राम वजन उठाया

    सतनाम सिंह दाढ़ी से वजन उठाते हुए।

    इसके अलावा, 45 वर्षीय सतनाम सिंह ने दाढ़ी से 61 किग्रा वजन उठाकर दर्शकों को हैरान कर दिया। सतनाम सिंह ने बताया कि अब उसका लक्ष्य इटली के एंथनी का 63.2 वजन का रिकॉर्ड तोडऩा है। मेले के दूसरे दिन घुड़दौड़, एथलेटिक्स व हॉकी मुकाबले भी हुए।

    भगवंत मेमोरियल हॉकी गोल्ड कप प्रतियोगिता में किला रायपुर ने 102 सिख एलायंस को 3-2 से मात दी। हंसकला क्लब ने एसपीसी कुरुक्षेत्र को 4-1, सांझली संगरूर ने रोपड़ को 5-1 और गवर्नमेंट स्कूल स्पोट्र्स विंग ने मोहाली को 9-8 के पराजित किया।

    घोड़ों की प्रथम हीट के विजेता फतेहगढ़ साहिब के निशान सिंह रहे, जबकि लखनऊ के सतपाल सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। दूसरी हीट में हैंपी डूबोजी प्रथम, रिकी अजनाड़ द्वितीय, तीसरी हीट में बलवीर सिंह ककराली प्रथम व झज्जर सिंह ककराला द्वितीय और चौथी हीट में राजू इटली गुज्जरांवाला व अनूप सिंह बाड़ेवाल क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे।

    एथलेटिक प्राइमरी वर्ग लड़कों में 100 मीटर दौड़ में राजदीप सिंह (जड़तौली) प्रथम, तरुणप्रीत (किला रायपुर) द्वितीय व गुरसेवक सिंह (सान्या कलां) तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में जसप्रीत कौर पहले, वीरपाल कौर (बठिंडा) दूसरे व अमनप्रीत कौर (लुधियाना) तीसरे स्थान पर रही।

    लड़कों के अंडर-19 में हर्षदीप प्रथम, प्रिंस दीप सिंह द्वितीय व गुरदेव सिंह तृतीय रहा। एक किमी साइकिल दौड़ अंडर-19 लड़के में हरसिमरनजीत सिंह, अमनदीप सिंह व साहिल पहले तीन स्थानों पर रहे। अंडर- 14 में 400 मीटर दौड़ लड़कियों में प्राची (पटियाला), वीरपाल (बठिंडा) व अमनप्रीत (लुधियाना) क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं।

    गीता जैलदार के गीतों पर झूमे दर्शक

    मेले के दूसरे दिन का रस्मी उद्घाटन मुख्य संसदीय सचिव चौधरी नंद लाल ने किया। गायक गीता जैलदार ने दर्शकों को खूब झूमाया। डेहलों के कलाकारों ने मलवई गिद्दा व भनोट के गतकाबाजों सहित घोड़ी नृत्य ने समां बांधा।