Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ता पंजाब का लीक होना शर्मनाक बात : आमिर खान

    कल रिलीज हो रही 'उड़ता पंजाब' को लेकर बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान से पहली प्रतिक्रिया दी है। आमिर खान ने कहा कि किसी भी फिल्म पर राजनीति करना ठीक नहीं है।

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Thu, 16 Jun 2016 06:37 PM (IST)

    जेएनएन, लुधियाना। कल रिलीज हो रही 'उड़ता पंजाब' को लेकर बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान से पहली प्रतिक्रिया दी है। वहीं, आमिर खान ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में बताया कि 'उड़़ता पंजाब' फिल्म का प्रिंट लीक होना बहुत ही शर्मनाक बात है। आमिर ने कहा कि इससे रचनात्मकता प्रभावित होती है और कलाकारों का मन टूटता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म पर राजनीति ठीक नहीं : आमिर खान

    वहीं, आमिर खान ने कहा कि किसी भी फिल्म पर राजनीति करना ठीक नहीं है। बता दें 'उड़ता पंजाब' फिल्म अपने कंटेेट और विषय को लेकर विवादित है। फिल्म पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें पंजाब में फैलेे नशे को लेकर दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें : उड़ता पंजाब फिल्म को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की हरी झंडी

    रिलीज से ऑनलाइन 'उड़' रही फिल्म

    'उड़ता पंजाब' रिलीज से 48 घंटे पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है। विभिन्न टोरंट साइट्स पर ये इस फिल्म की कॉपी उपलब्ध है। हालांकि फिल्म केे प्रोड्यूसर्स की शिकायत पर इसे कई साइट्स से हटा लिया गया है। अहम बात ये है कि टोरंट साइट्स पर फिल्म की वही कॉपी लीक हई है जो कि सेंसर बोर्ड के लिए है।

    इससे पहली मांझी-द माउंटेनमैन फिल्म भी इसी तरह ऑनलाइन लीक हो गई थी। इसकी भी सेंसर बोर्ड वाली कॉपी ही साइट पर आई थी। जिससे फिल्म को काफी नुकसान पहुंचा था।

    उड़ता पंजाब से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें