Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के इलाज के लिए मां ने किया बेटी की आबरू का सौदा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2016 09:38 AM (IST)

    एक मां अपने पति के इलाज के पैसे एकत्र करने के लिए अपनी बेटी का दुष्कर्म करवाती रही। बेटी जब गर्भवती हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

    जेएनएन, लुधियाना। मां की काली करतूत से पवित्र रिश्ता तार-तार हो गया। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिर्सिटी (पीएयू) इलाके में एक मां खुद ही अपनी बेटी का दुष्कर्म करवाती रही। थाना पीएयू पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मां और युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता के मुताबिक 13 मार्च को उसकी मां ने उसे एक युवक संदीप के साथ जाने को कहा। पहले तो वह कुछ समझी नहीं। उसे लगा शायद मां पिता की दवा लेने के लिए उसके पास भेज रही है। दरअसल, पीड़िता के पिता बीमार थे। वह संदीप के साथ चली गई। संदीप उसे वेस्टएंड माल के नजदीक एक एकांत जगह पर ले गया और अश्लील हरकतें करने लगा। उसने विरोध किया तो उसने उसका मुंह बंद कर दिया। इसके बाद उसने वहीं पर उससे दुष्कर्म किया।

    पढ़ें : ट्रेन में हुई दोस्ती ने कर दिया बर्बाद, अंधी गली में पहुंच गई युवती

    पीड़िता की मां को सबकुछ पता था कि वह अपनी बेटी को संदीप के पास क्यों भेज रही है। मां ने तीन-चार उसे संदीप के साथ और भेजा। संदीप उससे बेखौफ दुष्कर्म करता रहा। इस बीच, पीड़िता गर्भवती हो गई। दरअसल, पीड़िता के पिता बीमार थे। मां उनके इलाज के पैसे एकत्र करने के लिए संदीप के पास भेजती थी। वह जितनी बार भी संदीप के पास जाती वह उसकी मां को पिता के इलाज के लिए पैसे देता था। वहीं, पीड़िता की मां कुछ और ही बयान दे रही है। उसका कहना है कि उसकी बेटी के किसी और से संबंध हैं। जांच अधिकारी एएसआइ प्रितपाल सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    पढ़ें : स्कूली छात्रा को लिफ्ट देकर दोस्त के साथ करने लगा गंदा काम, तभी हुआ यह...