Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बंधक बनाकर युवती से नौ माह तक सामूहिक दुष्कर्म, शिअद नेता व तीन पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 02:52 PM (IST)

    पंजाब के बरनाला में एक युवती को बंधक बनाकर नौ माह तक सामूहिक दुष्कर्म किया जाता रहा। युवती किसी तरह चंगुल से भागी तो उसने इसका खुलासा किया। मामले में एक शिअद नेता व तीन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे हैं।

    Hero Image
    पंजाब में युवती से नौ माह तक सामूहिक दुष्कर्म। सांकेतिक फोटो

    जेएनएन, बरनाला। पंजाब के बरनाला में करीब दस माह पहले अगवा हुई 22 वर्षीय युवती 18 फरवरी को किसी तरह आरोपितों के चंगुल से भागकर घर पहुंच गई। घर लौटकर उसने जो आपबीती सुनाई, उससे हर कोई सन्न रह गया। परिवार उसे लेकर 23 फरवरी को कोर्ट पहुंचा और बयान दर्ज कराए। युवती ने जज को बताया कि उसके साथ नौ माह तक बंधक बनाकर रिवाल्वर के दम पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपितों में एक शिअद नेता, तीन पुलिस कर्मी व शहर के कुछ और प्रमुख लोग शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जज बबलजीत कौर ने पीड़िता के बयान दर्ज कर थाना सिटी-1 बरनाला की पुलिस को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश जारी किए। मामले में तीन पुलिस कर्मचारी सस्पेंड कर दिए गए हैं। सात आरोपितों को नामजद किया गया है। लड़की की मेडिकल रिपोर्ट जांच के लिए भेज दी गई है।

    युवती ने बताया कि उसे बंधक बनाकर बरनाला के गांव पंधेर, संगरूर के गांव जखला व बठिंडा में रखा गया। यहां नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसने कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन 18 फरवरी को कामयाब हुई।

    अपने बयानों में पीड़िता ने शिअद के एक बड़े नेता के अलावा तीन पुलिसकर्मियों के नाम लिए हैं। पीड़िता ने जज को बताया है कि 24 जून, 2020 को वह अपने पासपोर्ट की फोटो स्टेट कापी करवाने के लिए शहर की ही एक महिला के साथ गई थी। महिला उसे अपने रिश्तेदारों के घर ले गई जहां पहले से ही करीब एक दर्जन से अधिक व्यक्ति थे। उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया गया। बेहोशी की हालत में उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जुलाई में उसकी एक नाबालिग से कोर्ट मैरिज करवा दी गई। इतना ही नहीं आरोपितों ने उसके स्वजनों से 1.20 लाख रुपये यह कह कर ठग लिए कि बेटी से मिला देंगे।

    जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर संदीप कौर ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। डीएसपी लखबीर सिंह टीवाना ने कहा कि मामला गंभीर है।

    comedy show banner