Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी नहीं करना चाहती थी इसलिए सहेली से मंगेतर को पिटवाया

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2015 03:14 PM (IST)

    यहां एक युवती ने मंगतेर से शादी नहीं करने के लिए अजीब रास्‍ता अपनाया। उसने अपनी सहेली से उस पर छेड़छाड़ का अारोप लगाकर उसकी चप्‍पलों से पिटाई करवा दी। सारा कुछ फिल्‍मी अंदाज में हुआ। ज्यादा हंगामा पर पुलिस पहुंच गई तो पूरे मामले को खुलासा हुआ।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। यहां एक युवती ने मंगतेर से शादी नहीं करने के लिए अजीब रास्ता अपनाया। उसने अपनी सहेली से उस पर छेड़छाड़ का अारोप लगाकर उसकी चप्पलों से पिटाई करवा दी। सारा कुछ फिल्मी अंदाज में हुआ। ज्यादा हंगामा पर पुलिस पहुंच गई तो पूरे मामले को खुलासा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना यहां पक्खोवाल रोड स्थित किज होटल के पास हुई। एक युवती ने अपने कुछ साथियों के साथ वहां प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले एक युवक पर अचानक हमला कर दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। सब कुछ इतना अचानक हुआ कि युवक को संभलने का मौका नहीें मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर माजरा क्या है।

    लड़की प्रापर्टी डीलर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उसे पीट रही थी, जबकि प्रापर्टी डीलर गिड़गिड़ाता रहा था कि वह उसे जानता तक नहीं। बाद में प्रापर्टी डीलर ने फोन करके पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब लड़की से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि प्रापर्टी डीलर की 16 अक्टूबर को उसकी सहेली के साथ शादी है। वह उसके साथ शादी नहीं करना चाहती।

    उसने बताया कि उसकी सहेली ने उसे कहा था कि उसके मंगेतर पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर उस पर मामला दर्ज करवा दे, ताकि उसका रिश्ता टूट जाए। यह सुनकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। वहीं, पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। थाना सदर पुलिस मामले की जांच श्ुारू की। बताया जाता है शनिवार सुबह दोनों पक्षों में समझौता हो गया और पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया।