Corona Vaccination: सेकेंड डोज के लिए बदला नियम, पंजाब में अब 90 दिन का करना होगा इंतजार
पंजाब में कोरोना टीकाकरण की सेकेंड डोज 90 दिन बाद लगेगी। राज्य में अब 15 जून के बाद ही सेकेंड डोज का टीकाकरण होगा। वैक्सीन की किल्लत को देखते हुए सरकार व सेहत विभाग ने यह फैसला लिया है।

बठिंडा [नितिन सिंगला]। कोरोना को हराने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से शुरू किया गया कोरोना वैक्सीनेशन अभियान कमजाेर होता जा रहा है। पहले जहां टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक नहीं थे, तब सरकार व सेहत विभाग लोगों को बुला-बुला टीकाकरण कर रहा था। अब लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हुए, तो सरकार व सेहत विभाग के पास वैक्सीन ही नहीं है।
सेहत विभाग की तरफ से राज्य समेत बठिंडा जिले में हर रोज सैंकड़ों लोगों को बिना टीकाकरण किए बैरंग लौटाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ से राज्य सरकार के पास लगातार आ रही वैक्सीन की कमी को देखते हुए सेहत विभाग ने एक नया फैसला लिया है। इसके अनुसार दूसरी डोज का लगवाने का टाइम पीरियड एक माह से बढ़ाकर तीन माह तक कर दिया गया है। अब 15 जून के बाद ही दूसरी डोज लगाने का फैसला किया गया है।
सेहत विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि वह अपने-अपने जिले में दूसरी डोज के लगने वाले टीके 15 जून के बाद ही लगाएं, ताकि तब तक सरकार व विभाग के पास डोज पहुंच सकें। इस मामले की पुष्टि करते हुए बठिंडा एडिशनल टीकाकरण अफसर डा. पामिल बांसल ने बताया कि बठिंडा जिले में दूसरी डोज का टीकाकरण फिलहाल बंद किया गया है। यह टीकाकरण 15 जून के बाद होगा, चूंकि विभाग की तरफ से उन्हें आदेश मिले है।
फिलहाल बठिंडा जिले में 45 साल व 60 साल से ऊपर वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है, जबकि 18 से 44 साल में केवल श्रमिकों या फिर विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही लगाई जा रही है। इसके लिए उन्हें अपना मेडिकल साटिफिकेट लाजिमी किया गया है।
वहीं, हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्करों में केवल सरकारी विभाग के मुलाजिमों को ही पहली डोज लगाई जा रही है। इसके लिए उनका सरकारी आइडी कार्ड के अलावा उनके विभाग के प्रमुख का एक सार्टिफिकेट जरूरी किया गया है, उसके बिना किसी भी हेल्थ या फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीनेशन नहीं की जा रही है। डा. पामिल बांसल का कहना है कि दूसरी डोज अभी किसी को भी नहीं लगाई जा रही है। शनिवार को भी जिले के 84 में से 10 सरकारी सेंटरों पर टीकाकरण हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।