पंजाब के लुधियाना में बस का ब्रेक फेल, एक की मौत और सात लोग घायल
लुधियाना बस स्टैंड के पास लिबड़ा कंपनी की बस ने कई लोगों को कुचल दिया, जिससे अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने ...और पढ़ें

पंजाब के लुधियाना में चलती बस का ब्रेक फेल (File Photo)
जागरण संवाददाता, लुधियाना अमर शहीद सुखदेव इंटरस्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) बस स्टैंड के पुल पर वीरवार दोपहर करीब दो बजे नंगल से आती जुझार कंपनी की बस (पीबी 13 बीएफ 1900) ने दो ई-रिक्शा समेत तीन वाहनों को टक्कर मार डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में सात लोग गंभीर घायल हो गए। देर शाम जख्मी ई-रिक्शा चालक विनोद कुमार (50) की मौत हो गई।
ड्राइवर बस को चालू हालत में ही छोड़कर फरार हो गया। घायलों की पहचान संतोष रानी (49), उनकी बेटी महक (22), संगरूर के रहने वाले गुरमुख सिंह (32) और मनजीत कौर (28), हंबड़ा रोड के दर्शन सिंह (47) और एक ई-रिक्शा ड्राइवर राजेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है।
कोचर मार्केट पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआइ मेवा सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि या तो ब्रेक फेल हुआ या ड्राइवर ने गलती से एक्सीलेटर बढ़ा दिया। इसकी जांच की जा रही है। मौके पर लोगों ने बताया है कि बस ओवरस्पीड थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।