Punjab Flood: बाढ़ प्रभावित जिलों में 818 मेडिकल टीमें व 170 एंबुलेंस तैनात, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा
पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। सिविल सर्जन डा. रमनदीप कौर ने बताया कि 818 मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं जिनमें रैपिड रिस्पांस और मोबाइल मेडिकल टीमें शामिल हैं। 962 मेडिकल कैंपों में 31876 मरीजों का इलाज किया गया है जिनमें दस्त गैस्ट्रोएंटेराइटिस शुगर ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का इलाज शामिल है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। सिविल सर्जन डा. रमनदीप कौर ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने 818 मेडिकल टीमें तैनात की हैं, जिनमें 458 रैपिड रिस्पांस टीमें और 360 मोबाइल मेडिकल टीमें शामिल हैं।
अब तक 962 मेडिकल कैंप आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 31,876 मरीजों का इलाज किया गया है। इन कैंपों में दस्त, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, शुगर, ब्लड प्रेशर, त्वचा और आंखों के संक्रमण, कुत्ते के काटने जैसी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच भी की जा रही है। बाढ़ के लिए पहले से चयनित 66 दवाएं और 21 उपभोग सामग्री सभी जिलों में उपलब्ध है।
11,103 आशा वर्कर जलजनित और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 170 एंबुलेंस तैनात की हैं। गुरदासपुर में नाव एंबुलेंस और एक हेलीकाप्टर गंभीर मरीजों के लिए तैनात है। अब तक पांच गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया है। 322 मेडिकल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जो राहत कार्यों में सक्रिय हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।