Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सेंट्रल बैंक में एफडी कराओ, क्रेडिट कार्ड पाओ'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Nov 2014 07:42 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एफडी कराने पर बैंक ने एफडी की 80 फीसद राशि को

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एफडी कराने पर बैंक ने एफडी की 80 फीसद राशि को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान की है। यह जानकारी फिरोजपुर रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर एचएस बराड़ ने दी। इस दौरान उन्होंने बैंक की ओर से लांच की गई दो नई स्कीमों के बारे में बताया। बैंक ने सेंट एस्पायर कार्ड और सेंट डबल प्लस ऋण योजना बनाई है। सेंट एस्पायर कार्ड में सावधि जमा पर एस्पायर कार्ड निश्शुल्क जारी किया जाएगा। इसमें एफडी की अस्सी प्रतिशत राशि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बिना ब्याज के 55 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद एक माह के लिए केवल 1.5 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा। कार्ड के साथ वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत लुधियाना रीजन की ओर से 17 नवंबर को 96 कार्ड जारी किए गए और 2 करोड़ सात लाख रुपये की एफडी की गई। इसके साथ ही सेंट डबल प्लस ऋण योजना भी लांच की गई है। इसमें आवासीय ऋण के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके तहत ऋण की कुल राशि से दस प्रतिशत अधिक ऋण, यात्रा, वाहन, पुत्र-पुत्री के विवाह व अन्य आयोजनों के लिए लिया जा सकता है। इसके लिए न्यूनतम ब्याज दर और सरल प्रक्रिया होगी। इस मौके पर राजीव खुराना सहायक महाप्रबंधक, डीपी खुराना मुख्य प्रबंधक, अश्वनी ढींगरा संकाय प्रमुख, पंचकूला एंव बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें