Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज काकड़े ने 'कौम दे हीरे' के लिए की अरदास

    By Edited By:
    Updated: Sun, 13 Jul 2014 08:29 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, माछीवाड़ा

    पंजाब के प्रसिद्ध गीतकार राज काकड़े वाला ने रविवार को माछीवाड़ा में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब के दर्शन किए। उन्होंने दरबार साहिब में नतमस्तक होकर अपनी आने वाली फिल्म 'कौम दे हीरे' के लिए अरदास की।

    इस दौरान राज काकड़े वाला ने कहा कि यह फिल्म पहले ही विदेशों में अपनी धूम मचा चुकी है। इंग्लैंड में लगातार चार सप्ताह चलकर वहा पर इस फिल्म ने नया रिकार्ड बनाया और अब सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिलने से यह 22 अगस्त को देश में रिलीज होगी। राज काकड़े वाला ने अपने 22 वर्षो में पंजाबी जगत को सैकड़ों प्रसिद्ध गीत लिखे है। अपने गीतों में पंजाबी विरसे की महक छोड़ने वाले राज काकड़े ने कभी भी लचर गीतों को अपनी कलम नहीं दी। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी आवाज में तीन कैसेट भी रिलीज करवाई पंजाबियों द्वारा पसंद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पंजाबी फिल्म 'कौम दे हीरे' के जरिए अदाकारी में भी कदम रख लिया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म तीन परिवार सतवंत सिंह, बेअंत सिंह व केहर सिंह पर आधारित है। इसमें बेअंत सिंह का किरदार खुद राज काकड़ा, सतवंत सिंह के किरदार में सुखदीप एवं केहर सिंह का किरदार सरदार सोही द्वारा बहुत ही संजीदगी से निभाया गया है। फिल्म को संगीत बीट मनिस्टर और सुखजिंदर छिदा द्वारा दिया गया है, जिसे रविंदर रवि द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म के सभी गीत खुद राज काकड़े द्वारा लिखे गए है। गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पर राज काकड़े को अकाली नेता दविंदर सिंह बवेजा, मैनेजर गुरमीत सिंह काहलों व स्वामी सूर्य प्रताप ने सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया।