Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्सा पट्टी ने छिन्दा को हरा कर पटके की कुश्ती जीती

    By Edited By:
    Updated: Thu, 15 Jan 2015 10:36 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, कपूरथला : गांव औजला के डेरा बाबा सिद्ध वजीर में 40 मुक्तों की याद में माघ का पहला दिन ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, कपूरथला : गांव औजला के डेरा बाबा सिद्ध वजीर में 40 मुक्तों की याद में माघ का पहला दिन बहुत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

    इस दौरान धार्मिक दीवान सजाए गए और कुश्ती मुकाबले हुए। प्रात:काल श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। भाई फौजा ¨सह सागर के ढाडी जत्थों ने संगत को गुरु इतिहास बताया। बाबा सुखचैन ¨सह, डेरों के मुख्य ग्रंथी बाबा सुखदेव ¨सह, बाबा सतवीर ¨सह लाडी, भाई गुरविन्दर ¨सह और भाई शरनजीत ¨सह ने संगत को 40 मुक्तों के इतिहास संबंधी उपस्थित संगत को अवगत करवाया। कुश्ती मुकाबले का उद्घाटन डॉ. जीऐस औजला रिटायर्ड डीजीपी पंजाब पुलिस ने किया। इसकी अध्यक्षता हरजाप ¨सह सेवामुक्त ब्रिगेडियर ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. जीऐस औजला ने कहा कि लोग अपने अच्छे भविष्य और अच्छी सेहत के लिए खेल और पहलवानी के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग लें। कुश्ती मेले में 150 के करीब पहलवानों की कुश्तियों करवाई गई। जस्सा पट्टी ने छिन्दा नारंगपुर लुधियाना को हरा कर पटके की कुश्ती जीती। विजेता पहलवानों को सुखविन्दर ¨सह सुखी की ओर से सोने के मैडल और नकदी देकर सम्मानित किया गया।

    इस मौके पर हरचरन ¨सह औजला, चौधरी जोगिन्द्र ¨सह औजला, प्रभजीत ¨सह औजला, महेन्दर ¨सह सरपंच, गुरदेव ¨सह औजला पंचायती, नंबरदार चैचल ¨सह औजला हरजिन्दर ¨सह पूर्व सरपंच, चरन ¨सह पूर्व सरपंच, बहादर ¨सह औजला, तारा ¨सह, बलवीर ¨सह औजला, पाल ¨सह सिद्धू, रणजीत ¨सह जीत अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, जस्सा कोट गोबिन्दपुर, सुखवंत ¨सह औजला प्रबंधक खेल क्लब, पूरन ¨सह औजला सतविन्दर ¨सह सग्गू, पहलवान मलकीत कांजली, परविन्दर ¨सह धुआंखे, गुरनाम ¨सह, बूटा ¨सह, हरदेव ¨सह सरपंच, जीत ¨सह पंचायती, तरसेम ¨सह, अवतार ¨सह तारी, परमजीत ¨सह औजला, बलवीर ¨सह दीरी, सतपाल ¨सह औजला, सतविन्दर ¨सह थानेदार, हरदेव ¨सह औजला, अमरीक ¨सह, रमेश कुमार, संतोख ¨सह आदि उपस्थित थे।