व्यवसाय शुरू करने के लिए कर्ज स्कीम का उठाएं लाभ

संवाद सहयोगी, कपूरथला
जिले के गरीब लोगों की आर्थिक हालत को सुधारने के लिए वर्ष 2012-13 की जिला कर्ज योजना के तहत स्वरोजगार शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर 23 करोड़ 14 लाख रुपये के कर्ज दिए जाएंगे। यह जानकारी डीसी अलकनंदा दयाल ने विरसा विहार में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से डीआरआई स्कीम के तहत करवाए गए कर्ज वितरण समागम के दौरान दी।
डीसी ने जिले के 175 गरीब व्यक्तियों को अपने कार्य शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर 42 लाख रुपये का कर्ज वितरित किया। डीआईआर स्कीम के तहत गरीब व्यक्तियों को 15 हजार रुपये तक के कर्ज चार प्रतिशत ब्याज दर पर दिए जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे सरकार की नीति के तहत जिले के गरीब लोगों को कम ब्याज दर पर कर्ज प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाएं। 31 मार्च तक इस स्कीम के अधीन दी जाने वाली राशि का वितरण जरूरतमंद व गरीब लोगों मे करें। डीसी ने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे कुटीर उद्योग शुरू करने के इच्छुक व्यक्तियों को बिना किसी देरी से लोन दें।
पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर गुरमेल सिंह ने बताया कि गरीब व्यक्तियों को अपने कार्य शुरू करने के लिए बैंक की ओर से ग्रामीण स्वरोजगार ट्रेनिंग स्कीम के तहत पंचायत भवन में ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इस अवसर पर एडीसी (विकास) इकबाल मोहम्मद, लीड जिला मैनेजर अश्वनी कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के सहायक जनरल मैनेजर शिव कुमार आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।